धनबाद: जामाडोबा में एटीएम का कैश बॉक्स लेकर क्रिमिनल फरार, एक दिन पहले डाले गये थे दस लाख रुपये

जामाडोबा आंबेडकर चौक स्थित बैंक आफ इंडिया की एटीएम का कैश बाक्स उखाड़ सोमवार की देर शाम क्रिमिनल ले गये हैं। इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपये डाला था।

धनबाद: जामाडोबा में एटीएम का कैश बॉक्स लेकर क्रिमिनल फरार, एक दिन पहले डाले गये थे दस लाख रुपये

धनबाद। जामाडोबा आंबेडकर चौक स्थित बैंक आफ इंडिया की एटीएम का कैश बाक्स उखाड़ सोमवार की देर शाम क्रिमिनल ले गये हैं। इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपये डाला था।

यह भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: दिल्ली में बुलाई गई महापंचायत में हंगामा, मंच पर महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा 

एटीएम का सीसीटीवी करीब 20 दिनों से खराब है। इधर कैश बॉक्स चोरी होने की खबर मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। यह एटीएम सुनसान क्षेत्र में है। इस एटीएम में गार्ड नहीं रहते हैं। शटर भी आधा गिरा रहता है। इस कारण लोगों को आना-जाना भी कम रहता है। इसका लाभ बदमाशों ने उठाया और एटीएम का कैश बाक्स उड़ा लिया। स्थानीय लोगों ने कैश बाक्स चोरी की सूचना बैंक ऑफ इंडिया को दी है। बैंक के अफसर मौके पर पहुंच जांच की है। कैश का मिलान किया जा रहा है।

जमाडोबा में कई एटीएम सिर्फ एक में गार्ड
जामाडोबा बाजार सहित डुमरी दो नंबर मोड़ तक आधा दर्जन एटीएम विभिन्न कंपनियों ने पांच वर्ष पूर्व लगाई है। इनमें से सिर्फ एक एटीएम में गार्ड है। अन्य एटीएम गार्ड नहीं है। बैंक आफ इंडिया की एटीएम पुटकी रोड में स्थित है। बैंक के बाद जंगल शुरू हो जाता है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि एटीएम में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा 20 दिनों से खराब है। कोई गार्ड नहीं है। शटर भी आधा गिरा रहता है।