धनबाद: कोयला चोरों ने असिस्टेंट कोलियरी मैनेजर को पीटा, तेतुलमारी पुलिस स्टेशन का घेराव

कोयला चोरों ने  बुधवार की सुबह बीसीसीएल की तेतुलमारी प्रोजेक्ट में धावा बोलकर असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर रणजीत कुमार की पिटाई कर दी। उनका मोबाइल तोड़  दिया। घटना के विरोध में कोलियरी के अफसर

धनबाद: कोयला चोरों ने असिस्टेंट कोलियरी मैनेजर को पीटा, तेतुलमारी पुलिस स्टेशन का घेराव

धनबाद। कोयला चोरों ने  बुधवार की सुबह बीसीसीएल की तेतुलमारी प्रोजेक्ट में धावा बोलकर असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर रणजीत कुमार की पिटाई कर दी। उनका मोबाइल तोड़  दिया। घटना के विरोध में कोलियरी के अफसर व स्टाफ ने तेतुलमारी पुलिस स्टेशन का घेराव किया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जानमाल की सुरक्षा की मांग की।

कोलियरी के स्टाफ ने कहा कि कोयला और डीजल लुटेरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कम्पनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। घटना की लिखित जानकारी दी। थानेदार मनीष कुमार के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद थाना का घेराव समाप्त हुआ। 
वीडियो बनाने की आशंका में मोबाइल तोड़ा
तेतुलमारी प्रोजेक्ट माइनिंग स्थल पर सुबह साढ़े बजे पचास की संख्या में महिला पुरुष कोयला बोरा और टोकरी में भरकर ले जा रहे थे। असिस्टेंट इंजीनियर के मनाही से विवाद शुरू हो गया। कोल तस्कर के  दर्जनों गुर्गे मौके पर पहुंचे व कोल अफसर की पिटाई कर दी। आशंका थी कि कहीं कोयला चोरी करने वालों का वीडियो तो नही बना लिया। हलांकि उन्हीं में से कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर अफसर को बचाया। 

साइट इंचार्ज अपूर्व दास का कहना है कि दिन में तेतुलमारी परियोजना में खड़ी मशीनों से डीजल और कोयला उठाकर ले जाते हैं। रोकने पर हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। धमकी देते हैं। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। टेंपो, बाइक, साइकिल के माध्यम से दिन के उजाले में कोयला ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट वर्कशॉप में खड़ी मशीनों से भी क्रिमिनल डीजल निकालकर बेखौफ ले जाते हैं।मौके पर एजीएम केआर सत्यार्थी, इंजीनियर एके केशरी, अपूर्वा दास, जॉन सिंह, संजीव कुमार यादव, सुदेश चौहान, पंचू सिंह, जगदीश केवट, रामविलास यादव, संजय पासवान, पप्पू सिंह, महेंद्र भारती, हरेंद्र दास, रमेश सिंह आदि उपस्थित थे।