धनबाद:सेंट्रल गवर्नमेंट ने पार की वैमनस्यता की हदें: बन्ना गुप्ता, धैया में अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने वैमनस्यता की सारी पराकाष्ठा की हद पार दी है। राज्यहित और जनहित के लिए लगने वाले पैसे को बिना सरकार की सहमति के सीधे आरबीआई के अकाउंट से निकाल लिया गया।

धनबाद:सेंट्रल गवर्नमेंट ने पार की वैमनस्यता की हदें: बन्ना गुप्ता, धैया में अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन
  • पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना किया खाली
  • धैया में अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन

धनबाद। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने वैमनस्यता की सारी पराकाष्ठा की हद पार दी है। राज्यहित और जनहित के लिए लगने वाले पैसे को बिना सरकार की सहमति के सीधे आरबीआई के अकाउंट से निकाल लिया गया। वह शुक्रवार को धनबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि काफी आशा, उत्साह और उमंग के साथ झारखंड में नई सरकार का गठन हुआ। किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि अचानक से विश्वव्यापी कोरोना बीमारी आ जायेगी।जब विश्वव्यापी कोरोना बीमारी गई तो सरकार को संभलने का मौका भी नहीं मिला, लेकिन सरकार ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया।झारखंड के साथ राजनीतिक षडयंत्र कर विकास बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने सारा खजाना खाली कर दिया। हमें एक उल्टा आर्थिक बोझ दे दिया, कभी ऐसा नहीं हुआ कि फेडरल गवर्नमेंट में एक दूसरे के प्रति इतनी बड़ी वैमनस्यता देखने को मिली हो।उन्होंने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज की मान्यता को निरस्त करना संघीय सरकार को शोभा नहीं देता है।आज यदि स्टेट में बीजेपी की। पार्टी से मतांतरण हो सकते हैं, लेकिन बच्चों के साथ यह ठीक नहीं है।

धैया में अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन,ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श और जांच की सुविधा मिलेगी

हेल्थ मिनिस्टर ने शुक्रवार को धनबाद टाउन के धैया में अपोलो हॉस्पीटल और लाइफस्टाइल लिमिटेड ग्रुप का एक हिस्सा, अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन किया। मौके पर नयी मल्टी-स्पेशियलिटी क्लिनिक की घोषणा करते हुए अपोलो के बिजनेस हेड तरुण गुलाटी ने मीडिया को बताया कि जिले के लोगों को बेहतर हेल्थ केयर फैसिलिटी देने के लिए अपोलो का फ्रेंचाइजी खोला गया है। क्लिनिक में यहां के लोगों को ओपीडी में चिकित्सीय का परामर्श और जांच की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से बचने के लिए प्री-चेकअप कराना चाहिए. ताकि समय रहते स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कई विभागों के डॉक्टर अपोलो में सेवा देंगे। रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, सिटी स्कैन जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। मौके पर अपोलो क्लिनिक के संचालक हर्षित अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल व डॉ प्रजल भट्टाचार्या आदि मौजूद थे.
इमरजेंसी सेवा के लिए अन्य हॉस्पीटलसे होगा टाइ-अप 
संचालक हर्षित अग्रवाल ने बताया कि अपोलो में फिलहाल इमरजेंसी की सेवा नहीं है। इसके लिए जिले के प्राइवेट हॉस्पीटल असर्फी से टाइ-अप हुआ है। जबकि एशियन जालान से टाइ-अप करने को लेकर बातचीत चल रही है। जो पेसेंट अपोलो में इलाज की सुविधा प्राप्त करना चाहेंगे. उन्हें अपोलो हॉस्पीटलकी सेवाएं मिलेगी। अपोलो क्लिनिक में न्यूरो, कार्डियोलॉजी और सुपर स्पेशलिस्ट के स्पेशलिस्ट पेसेंट को बेहतर परामर्श देंगे। यहां उत्कृष्ट स्पेशलिस्ट के साथ, अत्याधुनिक उपकरण और बुनियादी ढांचे और वर्ल्ड लेवल की हेल्थ सर्विस उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।
ओपीडी व सुविधाएं
धैया केत अपोलो क्लिनिक में पेसेंट को कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक्स, हेल्थ चेकअप, डेंटल केयर, फिजियोथेरेपी, एलर्जी टेस्टिंग एंड केयर, आर्थिटिस केयर, डरमाटोलॉजी, पेडियाट्रिक्स, इएनटी, वैक्सीनेशन समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। बिजनेस पार्टनर निकुंज अग्रवाल ने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले, इसके लिए क्लीनिक में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।