धनबाद: चासनाला में खड़ी बस से टकराई कार, एक की मौत, सीसीएल फुसरो के चार स्टाफ जख्मी

पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया में चासनाला पेट्रोल पंप के समीप झरिया-सिंदरी रोड पर रविवार की रात सिंदरी की ओर आ रही कार खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस दस फिट आगे तक चली गई। इस हादसे में कार में सवार फूसबंगला निवासी कौशल कुमार सिंह की मौत हो गयी। सीसीएल के फुसरो ढोरी में कार्यरत चार स्टाफ घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

धनबाद: चासनाला में खड़ी बस से टकराई कार, एक की मौत, सीसीएल फुसरो के चार स्टाफ जख्मी

धनबाद। पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया में चासनाला पेट्रोल पंप के समीप झरिया-सिंदरी रोड पर रविवार की रात सिंदरी की ओर आ रही कार खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस दस फिट आगे तक चली गई। इस हादसे में कार में सवार फूसबंगला निवासी कौशल कुमार की मौत हो गयी। सीसीएल के फुसरो ढोरी में कार्यरत चार स्टाफ घायल हुए हैं।इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

झारखंड: विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की मर्डर के बाद टेंशन, हजारीबाग,चतरा, कोडरमा में इंटरनेट बंद

घटना की सूचना मिलेत ही पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार मौके पर पहुंचे। लोकल लोगों की मदद के कार के पीछे बैठे सौरभ गुप्ता, कौशल व महेश रजक को निकाल इलाज के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भेजा गया। गाड़ी चला रहे पंकज कुमार चौहान गाड़ी का एयर बैग खुलने से गंभीर चोट से बच गये। वे स्टेयरिंग में फंस गये थे। मगर इनको भी चोट लगी है। बायीं ओर बैठे श्रीकात सिंह को भी चोट लगी।

रोड एक्सीडेंट के बाद रातों-रात खाली हुआ माइनिग कालेज का हास्टल
 चासनाला पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में भागा माइनिग कालेज सिदरी के पांच पूर्ववर्ती छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इनमें फूसबंगला निवासी कौशल कुमार की इलाज के दौरानमौत हो गई। तीन युवकों की हालत अब भी चिताजनक बनी हुई है। एक्सीडेंट के बाद भागा माइनिग कालेज सिदरी के स्टूडेट्स में शोक व्याप्त है। कालेज मैनैेजमेटने तत्काल स्टूडेंट्स व पूर्ववर्ती छात्रों को रातोंरात कालेज कैंपस को खाली करने का आदेश दिया। आनन-फानन में स्टूडेंट्स ने देर रात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। इसके बाद सभी ने हास्टल को खाली कर दिया। 

दुबारा कालेज लौटने के दौरान हुआ एक्सीडेंट

बताया जाता है कि कि कालेज में प्रतिवर्ष बसंत महोत्सव मनाया जाता है। छात्रों व पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान होता है। सभी एक-दूसरे से मिलते हैं। महोत्सव पर दूरदराज से पूर्ववर्ती छात्र भी कालेज में आये थे। देर रात जमकर पार्टी में नाच, गाना व मस्ती हुई। इनमें बेरमो-फुसरो से आये सीसीएल स्टाफ पंकज चौहान, श्रीकांत सिंह, सौरभ गुप्ता, महेश रजक के साथ फूसबंगला निवासी कौशल कुमार भी थे। फूसबंगला में पार्टी कर सभी दोबारा कालेज लौट रहे थे। ड्रा‍इवर पंकज चौहान की पलक झपकने से कार ने खड़ी बस में टक्कर मार दी।कार हाइ स्पीड से जा रही थी। कौशल के अलावा अन्य सभी सीसीएल में जूनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं। बस हर्ल कंपनी सिंदरी के स्टाफ को लाने ले जाने का काम करती है। शाम को रोज यहां ही वह खड़ी होती है।