धनबाद: लोदना में सीआइएसएफ जवान ने 10 वीं की छात्रा की छेड़खानी, ग्रामीणों ने बंधक बना कर दी पिटाई

झरिया से ट्यूशन पढ़कर शनिवार को अपने घर कुजामा जा रही दसवीं की 10 वीं एक एक नाबालिग छात्रा के साथ सीकेडब्ल्यू साइडिंग के पास ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के जवान ने छेड़खानी की।अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश किया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जवान को बंधक बनाकर पिटाई कर दी।

धनबाद: लोदना में सीआइएसएफ जवान ने 10 वीं की छात्रा की छेड़खानी, ग्रामीणों ने बंधक बना कर दी पिटाई

धनबाद। झरिया से ट्यूशन पढ़कर शनिवार को अपने घर कुजामा जा रही दसवीं की 10 वीं एक एक नाबालिग छात्रा के साथ सीकेडब्ल्यू साइडिंग के पास ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के जवान ने छेड़खानी की।

आरोप है कि सीआइएसएफ जवान ने छात्रा ने अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश किया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जवान को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। ग्रामीण जवान को घेरकर काफी देर तक बंधक बनाये रखा। CISF इंस्पेक्टर आरके सिंह और घनुडीह ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।इसके बाद मामला शांत हुआ। 
यह है मामला

नाबालिग छात्रा का कहना है वह कि झरिया से ट्यूशन पढ़कर अपने घर कुजामा जा रही थी। साइडिंग में तैनात सीआइएसएफ के जवान राकेश रंजन ने घेरकर छेड़खानी की। अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाने के लिए मेरा हाथ पकड़ लिया। मैं घबरा गई, मना करने लगी। कहा कि आप मेरे अंकल के समान हैं। यह क्या कर रहे हैं ? जवान ने कहा कि वीडियो देखो-अच्छा लगेगा। मैं रोने लगी। किसी तरह वहां से भागकर आगे जा रहे ग्रामीण रुपेश पासवान, भोला सिंह,बंटी पासवान को मामले की जनकारी दी। तीनों ने इसकी सूचना छात्रा के पिता व मां को मोबाइल से दी।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे व जवान को बंधक बना लिया।जवान को लोग खरी-खोटी सुनाने लगे।हाथापाई भी की। सूचना मिलने पर घनुडीह ओपी, तिसरा थाना की पुलिस के साथ सीआइएसफ के इंस्पेक्टर आरके सिंह, महिला इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी पहुंचे। जवान को लोगों से मुक्त कराया। इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा कि छात्रा व ग्रामीणों की ओर से कंप्लेन आया है। हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं। दोषी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने भी लिखित कंप्लेन का आलोक में कार्रवाई की बात कही है। 

सीआइएसएफ जवान कोयला चोरों पर मढ़ा दोष

सीआइएसएफ जवान आरोप को गलत बताया है। जवान का कहना है कि सीके साइडिंग से कोयला चोरी हो रही थी। कोयला चोरों को भगा रहे थे। उसी समय छात्रा भी गुजर रही थी। उसे वहां से दूर हट जाने को कहा। कोयलो चोरी ने साजिश की है।