धनबाद: सिंफर का प्लैटिनम जुबली समारोह: नये आविष्कार से बड़ा बदलाव ला सकते हैं साइंटिस्ट: गवर्नर

झारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने कहा है किपेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। लोग इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ गये हैं। ऐसे समये में नये आविष्कार बड़ा बदलाव ला सकते हैं। साइंटिस्ट्स को नये विकल्प और आविष्कार पर काम करने की जरूरत है। गवर्नर ने नये विकल्पों को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा है कि कई बार अखबारों के माध्यम से यह पता चलता है कि एक सामान्य से मिस्त्री ने पानी से चलने वाले गाड़ी का आविष्कार कर दिया है।अगर एक सामान्य मिस्त्री ऐसा कर सकता है तो क्या साइंटिस्ट ऐसा नहीं कर सकते ?

धनबाद: सिंफर का प्लैटिनम जुबली समारोह: नये आविष्कार से बड़ा बदलाव ला सकते हैं साइंटिस्ट: गवर्नर
  • Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच झारखंड के गवर्नर का नये विकल्पों पर जोर

धनबाद। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने कहा है किपेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। लोग इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ गये हैं। ऐसे समये में नये आविष्कार बड़ा बदलाव ला सकते हैं। साइंटिस्ट्स को नये विकल्प और आविष्कार पर काम करने की जरूरत है। गवर्नर ने नये विकल्पों को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा है कि कई बार अखबारों के माध्यम से यह पता चलता है कि एक सामान्य से मिस्त्री ने पानी से चलने वाले गाड़ी का आविष्कार कर दिया है।अगर एक सामान्य मिस्त्री ऐसा कर सकता है तो क्या साइंटिस्ट ऐसा नहीं कर सकते ?

बिहार में सबसे कम उम्र की मुखिया बनीं शिवहर की अनुष्का कुमारी, बंगलोर से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई

वह मंत्र का समय और यह यंत्र का जमाना

गवर्नर वैस गवर्नर बुधवार को धनबाद में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ( CIMFR) के प्लैटिनम जुबली समापन समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। गवर्नर ने साइंटिस्ट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक्स पीएम अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में मैं जब मिनिस्ट था तो मेरे पास माइंस डिपार्टमेंट का भी प्रभार था। उस दौरान मैंने देश दुनिया के कई खनन क्षेत्रों का दौरा किया था। पर इस धनबाद कोयलांचल में पहली बार आया हूं।

उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र और यंत्र दुनिया को आगे ले जा रहा है।रामायण काल की बात करें तो उस वक्त रावण के पास हवाई जहाज था जो मंत्र से चलता था। वर्तमान में भी हवाई जहाज हैं जो यंत्र से चलते हैं। महाभारत काल में संजय सब कुछ देखता था और अब हम टेलीविजन पर देखते हैं। वह मंत्र का वक्त था और यह यंत्र का जमाना है।

कोयले का आयात कम करने पर जोर
उन्होंने के कोयले का प्रचूर भंडार होने के बावजूद कोयला आयात करना पड़ रहा है। साइंटिस्ट इस क्षेत्र में और शोध करें ताकि आयात करने से की जरूरत ना पड़े और करोड़ों का राजस्व विदेशों को न जाए। उन्होंने कहा कि हम जो शर्ट पहनते हैं उसके कॉलर का पेटेंट भी विदेश के पास है। ऐसा नहीं है कि हमारे देश के साइंटिस्ट नये शोध और आविष्कार नहीं कर रहे हैं। पर उन आविष्कारों को पेटेंट या मान्यता नहीं मिलने मिल पा रही है। नये रिसर्च करें और उसे मान्यता दिलाने की भी कोशिश करें।

चेन्नई संयंत्र का आनलाइन उद्घाटन

सिंफर की मदद से चेन्नई में विकसित संयंत्र का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। साइंटिस्ट्स ने घरेलू कचरा के तरल पदार्थ से पोटाश निष्कासन के लिए पायलट संयंत्र तैयार किया है। इसकी स्थापना चेन्नई में हुई है। इस संयंत्र की सफलता के बाद देश के दूसरे शहरों में भी इसे विकसित किया जा सकता है।

मौके पर तकनीक आधारित दो पुस्तकों का भी विमोचन किया गया।समारोह को नीति आयोग के सदस्य पदमश्री डॉ वीके सारस्वत, एमपी पशुपतिनाथ सिंह, सिंफर रिसर्च काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर एस द्वारकादास सिंफर डायरेक्टर डा प्रदीप कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।