धनबाद: गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क में बाइकर्स गैंग ने फेंका बम, दहशत, CCTV में कैद हुई घटना

केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोन्दुडीह हिलटॉप आऊट सोर्सिंग मैनेजर की खोज कर रहे नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने शनिवार को बमबारी की है। गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास एक के बाद एक पांच बम फेंक कर भय पैदा करने की कोशिक की गयी है।

धनबाद: गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क में बाइकर्स गैंग ने फेंका बम, दहशत, CCTV में कैद हुई घटना
  • पीओ के बेलोरो गाड़ी के पास बारी-बारी से पांच बम फेंका

धनूबाद। केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोन्दुडीह हिलटॉप आऊट सोर्सिंग मैनेजर की खोज कर रहे नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने शनिवार को बमबारी की है। गोन्दुडीह सीएचपी ईको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास एक के बाद एक पांच बम फेंक कर भय पैदा करने की कोशिक की गयी है।

गोंन्दुडीह पीओ तुलेश्वर पासवान,आऊटसोर्सिंग के ड्राइवरों व स्टाफ ने ईको पार्क की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। संयोग है कि युवकों के फेके गये पांचो बमो में से एक भी बम विस्फोट नहीं किया। घटना की सूचना पाकर एएसपी मनोज स्वर्गीयारी सहित गोन्दुडीह व केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। मौक से पांच जिंदा बम जब्त किया। 
एएसपी ने गोंन्दुडीह हिलटॉप आऊट सोर्सिंग कैंप जाकर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। बम फेंकने के बाद भाग रहें नकाबपोश बाइक सवार दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। पुलिस फुटेज के सहारे क्रिमिनलों की पहचान में जुट गई है। कंपनी के स्टाफ ने बताया कि बाइक सवार दो युवक आकर गोंन्दुडीह हिलटॉप आऊटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष यादव के बारे में पूछताछ की। कहा गया कि संतोष प्रोजेक्ट में होंगे, दोनो युवक वहां पहुंच दहशत फैलाने के लिए बम फेंका।

आऊटसोर्सिंग मैनेजर संतोष यादव व गोंन्दुडीह पीओ भी बेलेरो से चलते है। बाइक सवार युवकों ने कनफ्युजन में संतोष के बदले पीओ की गाड़ी के पास बम फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गोन्दुडीह हिलटॉप आऊट सोर्सिंग मैनेजर संतोष यादव भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्टाफ से मामले जानकारी ली।