धनबाद: जेएमएस बच्चा गुट में गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की घर वापसी, 15 दिन के अंदर पुन: पार्टी में लौटे

जेपी से नाराज होकर इस्तीफा देकर जेएमएस बच्चा गुट में शामिल हुए 20 नेताओं में से 12 की घर वापसी हो गयी है। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के प्रयास से12 लोग फिर से बीजेपी में आ गये हैं।

धनबाद: जेएमएस बच्चा गुट में गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की घर वापसी, 15 दिन के अंदर पुन: पार्टी में लौटे
  • रागिनी सिंह का ‘मास्टर स्ट्रोक’,रघुकुल को दी राजनीतिक पटखनी
  • 20 में से 12 लोग वापस लौटे

धनबाद। बीजेपी से नाराज होकर इस्तीफा देकर जेएमएस बच्चा गुट में शामिल हुए 20 नेताओं में से 12 की घर वापसी हो गयी है। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के प्रयास से12 लोग फिर से बीजेपी में आ गये हैं। बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,रागिनी सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को इन लोगों ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया।

झरिया की राजनीति में 15 दिनों के अंदर रागिनी सिंह ने मास्टर स्ट्रोक से बीजेपी में डैमेज कंट्रोल कर रघुकुल को राजनीतिक पटखनी दे दी है। रागिनी सिंह ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ का भी परिचय देकर बीजेपी संगठन में बड़ा संकेत दिया है। उल्लेखनीय है कि 15 दिन पहले झरिया बीजेपी के 20 नेताओं ने रघुकुल जाकर एमएएल पूर्णिमा नीरज सिंह की मौजूदगी में जेएमएसए बच्चा गुट की सदस्यता ग्रहण कर लिया था।

कतरास मोड़ स्थित सिंह बीजेपी ऑफिस में पुनः घर (बीजेपी) वापसी के दौरान रागिनी सिंह ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। बीजेपी में वापसी करने वाले नेताओं में अरिंदम बनर्जी, दिलीप भारती, रामप्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, मोहसिन खान, इमरान शेख, रंजीत पासवान, राहुल सोनी, विकास चन्द्रवंशी, धीरन महतो,बिनोद साव, सुजल शर्मा आदि शामिल है।

संगठन मंत्री के साथ झरिया के विभिन्न मुद्दों पर रागिनी ने चर्चा की

बीजेपी के संगठन मंत्री धर्मपाल व प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू सोमवार को सिंह मेंशन पहुंचे। रागिनी सिंह ने दोनों का स्वागत किया। शॉल ओढा एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।रागिनी ने पार्टी नेताओं से झरिया के विभिन्न मुद्दों व संगठन पर र्चचा की। मौके पर नितिन भट्ट, संजय झा, सरोज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।