Dhanbad: पुटकी में ऑटो ड्राइवर मर्डर, क्रिमिनलों ने फोड़ दी दोनों आंखें

धनबाद-बोकारो मेन रोड पर पुटकी सिनेमा हॉल के समीप मंगलवार की रात क्रिमिनलों ने पुटकी श्रीनगर निवासी ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार राय ( 28 ) की मर्डर कर दिया है। धारदार हथियार हमला कर  धारदार हथियारों से सोनू पर हमला किया गया। उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गयी है।

Dhanbad: पुटकी में ऑटो ड्राइवर मर्डर, क्रिमिनलों ने फोड़ दी दोनों आंखें
सोनू कुमार राय (फाइल फोटो)।

धनबाद। धनबाद-बोकारो मेन रोड पर पुटकी सिनेमा हॉल के समीप मंगलवार की रात क्रिमिनलों ने पुटकी श्रीनगर निवासी ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार राय ( 28 ) की मर्डर कर दिया है। धारदार हथियार हमला कर  धारदार हथियारों से सोनू पर हमला किया गया। उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गयी है।

यह भी पढ़ें:Bihar: पटना के महावीर मंदिर ने बनाया 331 करोड़ का बजट, किशोर कुणाल बोले- 22 करोड़ गरीबों पर खर्च करेगा ट्रस्ट
मृतक सोनू की मां लक्ष्मी देवी ने पुटकी पुलिस स्टेशन में  एक महिला समेत 13 नेम्ड के खिलाफ बेटे की मर्डर करने की एफआइआर दर्ज करायी है। लक्ष्मी ने कहा है कि छोटा पुत्र सोनू मंगलवार की शाम लगभग छह बजे ऑटो लेकर पुटकी बाजार गया था। रात लगभग 10 बजे मैंने फोन कर घर आने को कहा, तो सोनू ने कहा 20 - 25 मिनट में आता हूं। कुछ देर बाद फोन करने पर वह फोन नहीं उठा रहा था। 
महिला का कहना है कि रात के लगभग 11:30 बजे पुटकी पुलिस ने फोन कर बताया कि आपके बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर जा रहे हैं। वहअपने बड़े पुत्र बिट्टू कुमार राय के साथ एसएनएमएमसीएच पहुंची तो बेटा सोनू मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी दोनों आंख फूटी हुई थी। गला कटा हुआ था। दोनों हाथ पैर टूटे हुए थे। पूरे शरीर पर भुजाली से बने जख्म थे।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि मेरे पुत्र सोनू की सभी गतिविधियों की सूचना मेरे पड़ोसी अवधेश भगत की वाइफ उर्मिला देवी ही भानु राणा, प्रदीप राणा व दीपक राणा ( दोनों भाई ), संजय राउत, भीमा राउत, अजय राउत ( तीनों भाई), रवि मंडल, रामानंद मंडल, राजेश मंडल ( सभी एक ही फैमिली के ), रवि पासवान, राजू पासवान (दोनों भाई), मुनीलाल यादव ( सभी आरोपित पुटकी श्रीनगर व आस पास के है) को देती थी। इन सभी लोगों को एकमत होकर मंगलवार शाम से ही थाना मोड़ में धारदार हथियार के साथ घूमते हुए देखा गया है। भानु राणा व उनके परिवार वाले तथा उसके दोस्तों ने होली के समय इसी वर्ष मेरे दोनों बेटों पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुटकी थाना में मामला दर्ज कराया था। इसी महीने उक्त लोगों ने मेरे घर से भैंस चुराकर बंगाल के कसाई खाने में बेच दिया। इसकी भी शिकायत पुटकी पुलिस से की गयी थी।

गैंग्स ऑफ वासेपुर के गढ वासेपुर के आरा मोड़ केजीएन कंपलेक्स के समीप तीन मई की रात गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल पर फायरिंग की गयी। फायरिंग में इकबाल व  उसके दोस्त ढोलू उर्फ बब्लू को गोली लगी। बब्लू की मौके पर ही मौत हो गयी। इकबाल को प्राथमिक उपचार के मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर किया गया है। इकबाल कुछ ही पहले ही इलाज कराकर लौटा है