धनबाद: बलियापुर सीओ राम प्रवेश कुमार का अभद्र टिप्पणी वाला ऑडियो वायरल, हेल्थ मिनिस्टर व डीसी के बारे में कही ये बातें (सुने ऑडियो)

कोयला राजधानी धनबाद जिले में बलियापुर के विवादास्पद  सीओ रामप्रवेश कुमार आजकल सुर्खियों में हैं।सीओ का एक ऑडियो वारयल हो रहा है, जिसमें वह बातचीत के क्रम में स्टेट के हेल्थ मिनिस्टर व धनबाद के डटीसी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। बलियापुर सीओ श्री कुमार ने इस ऑडियो में खुद की आवाज नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है।बलियापुर सीओ का ऑडियो वायरल होने के बाद डीसी संदीप कुमार ने जांच के आदेश दिये हैं।

धनबाद: बलियापुर सीओ राम प्रवेश कुमार का अभद्र टिप्पणी वाला ऑडियो वायरल, हेल्थ मिनिस्टर व डीसी के बारे में कही ये बातें (सुने ऑडियो)

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद जिले में बलियापुर के विवादास्पद  सीओ रामप्रवेश कुमार आजकल सुर्खियों में हैं।सीओ का एक ऑडियो वारयल हो रहा है, जिसमें वह बातचीत के क्रम में स्टेट के हेल्थ मिनिस्टर व धनबाद के डटीसी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। बलियापुर सीओ श्री कुमार ने इस ऑडियो में खुद की आवाज नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है।बलियापुर सीओ का ऑडियो वायरल होने के बाद डीसी संदीप कुमार ने जांच के आदेश दिये हैं।

महाराष्ट्र: संजय पांडे को बनाया गया मुंबई का पुलिस कमिश्नर

बलियापुर सीओ ऑडियो में कई बातें कह रहे हैं। अलकडीहा ओपी के सुरूंगा में चाल धंसने की घटना के बारे एक व्यक्ति के द्वारा सीओ रामप्रवेश कुमार को जानकारी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि सुरूंगा में चाल धंसा है, जिस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सीओ कह रहे हैं कि जाए थाना प्रभारी। सीओ कह रहे हैं कि यह बचेगा, आपको लग रहा है। सीओ द्वारा यह कहा जा रहा है कि झरिया में हम बारूद पकड़े थे, जिसे बालू बना दिया गया। इस कांड के कारण मेरी छवि खराब हुई थी। एसडीपीओ बोला दिया था कि यही भगवाया था, इसी कांड के कारण मेरा ट्रांसफर हो गया था। इस कांड में नीचे के आठ लोग सस्पेंड हुए थे। हम तो डीसी का हालत खराब कर दिये। डीसी का भी बुखार उतार दिये। दो बार डीसी को बुखार उतार चुके हैं। सीओ को ऑडियो में कहते सुना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फोन कर बोले कि आपका बहुत शिकायत आ रहा है। हम बोले कि कौन बोल दिया सर, इस पर बन्ना गुप्ता बोले कि मुंह लगते हो तुम। हम बोले कि जो भी कार्य है सर उसे ससमय निपटारा करता हूं। इस पर मंत्री ने गुस्साये भरे लहजे में कहा कि बहस मत करो। सीओ बता रहे हैं कि पिछले दिनों बन्ना गुप्ता धनबाद आये थे, उस दौरान उनसे बातचीत हुई थी।हालांकि, थ्री सोसाइटीज इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

2.25 मिनट के ऑडियो में तीन या उससे अधिक लोगों के बीच बातचीत
2.25 मिनट के ऑडियो में तीन या उससे अधिक लोगों के बीच बातचीत है. कई तरह की बातें हो रही हैं. इसमें एक व्यक्ति को आवाज के आधार पर बलियापुर सीओ बताया जा रहा है। 

कॉल करने वाला पहला व्यक्ति : सुरंगा में माइंस..चाल धंसा है जी
सीओ : आंय
कॉल करने वाला पहला व्यक्ति: सुरंगा में चाल धंसा है...
सीओ : जाये (अपशब्द) थाना प्रभारी (अपशब्द) हम थोड़े जायेंगे. उसी को न भेजेंगे, हम न जायेंगे (अपशब्द)।
कॉल करने वाला दूसरा व्यक्ति : हम लोग के एरिया कोलियरी नहीं है, लेकिन बोर्डर इलाका है... नेपाली धौड़ा।
सीओ : हमलोग का झरिया पड़ता है।
दूसरा व्यक्ति : झरिया नहीं है सर, अलकडीहा.. अलकडीहा पड़ेगा
सीओ : इ बचेगी, आपको लग रहा है...
पहला व्यक्ति : कौन सर? थाना प्रभारी
सीओ : झरिया में हम बारूद पकड़े... बालू बना दिया।

पहला व्यक्ति : इ बहुत बड़ा न्यूज था सर, जिसको हर पत्रकार याद रखता है।
दूसरा व्यक्ति : श्रीकांत उपाध्यक्ष था थाना प्रभारी सर।
सीओ : न न दूसरा नाम था... गुप्ता।
पहला व्यक्ति : हां हां मुन्ना गुप्ता।
दूसरा व्यक्ति : आज भी इस बात को दोहराया जाता है- बारूद बने बालू।
सीओ : श्रीकांत के चलते मेरा छवि खराब हो गया था डीसी के सामने. एसडीएम बोले थो कि सर यही भगवान था... एसडीओ... (किसी ने कहा एसडीपीओ)... हां, एसडीपीओ, उसी के कारण मेरा पाकुड़ ट्रांसफर हुआ...
दूसरा व्यक्ति : उसमें सर जानते हैं... उसमें सब नीचे वाला पेराया, थानेदार कहां पकड़ाया, नीचे वाला...
सीओ : नीचे वाला आठ गो सस्पेंड हुआ, आठ गो
पहला व्यक्ति : एलआरडीसी वाला...
सीओ : पिछला एसी को भी... विधायक उससे मुंह नहीं लग सकते थे... डीसी का हालत खराब कर दी... डीसी का बुखार उतार दिये... हमको डीसी फोन कर सकते हैं... छोड़ दो. डीसी का बुखार उतारे हैं हम दो बार...

पहला व्यक्ति : झंडा, लाल झंडा लेकर आये थे, हा...हा... हा 
दूसरा व्यक्ति : झंडा मत बोलो
पहला व्यक्ति : लाल सलाम, सब आयेगा... आप सबके लिए हैं सर...
सीओ : बन्ना गुप्ता फोन कर बोला कि आपका बहुत शिकायत आ रहा है... हम बोले, आपको कौन बोल दिया है सर, मंत्री बोले 'मुंह लगते हो तुम, एक सेकेंड नहीं लगेगा'... हम कहे सर, जो भी कार्य है सर, मैं ससमय निपटारा करता हूं. मंत्री बोले 'फालतू बहस मत करो... 
पहला व्यक्ति : कब
सीओ : अरे... ऊ दिन नहीं आये थे...
दूसरा व्यक्ति : हां... हां, एगो प्रोग्राम हुआ था
सीओ : हमको लगा कि आज हो गया मेरा...
बलियापुर अंचलाधिकारी का थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, कोयला चोरों को संरक्षण देने को लेकर आमने-सामने
कोयला चोरों को संरक्षण देने के मामले में धनबाद के बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी आमने-सामने आ गये हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये हैं. दो अधिकारियों के इस तरह आरोप-प्रत्यारोप की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है.

पहले भी विवाद में रहे हैं बलियापुर सीओ
बलियापुर सीओ पहले भी चर्चा में रहे हैं। सीओ का हाल ही में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के साथ विवाद हो चुका है। दोनों ने एक-दूसरे पर कोयला चोरी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। मामले की जांच की जिम्मेवारी एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज स्वर्गियारी एवं एसडीएम प्रेम तिवारी को सौंपी गयी है। इससे पहले भी सीओ राम प्रवेश पर जमीन के म्यूटेशन के एवज में पैसे नहीं देने पर ऑनलाइन से रैयत का नाम हटाने का आरोप लग चुका है।