धनबाद: फेस मास्क नहीं पहने रहने पर बजने लगेगा अलार्म, आम पब्लिक से जुड़े आइडिया को IIT ISM देगा प्लेटफॉर्म

कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में लोगों के फेस मास्क नहीं पहना तो अलार्म बजने लगेगा। संबंधित व्यक्ति के बॉडी का टेंपरेचर की जानकारी उपकरण बता देगा। यह उपकरण समय-समय पर बतायेगा कि संबंधित व्यक्ति मास्क पहने हुए है या नहीं। 

धनबाद: फेस मास्क नहीं पहने रहने पर बजने लगेगा अलार्म, आम पब्लिक से जुड़े आइडिया को IIT ISM देगा प्लेटफॉर्म

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में लोगों के फेस मास्क नहीं पहना तो अलार्म बजने लगेगा। संबंधित व्यक्ति के बॉडी का टेंपरेचर की जानकारी उपकरण बता देगा। यह उपकरण समय-समय पर बतायेगा कि संबंधित व्यक्ति मास्क पहने हुए है या नहीं। 
स्कूल के एक स्टूडेंट ने आइआइटी आइएसएम को कोविड डिटेक्शन से संबंधित आइडिया दिया है। एक स्टूडेंट ने तो ग्रामीण एरिया के लिए पांच सौ रुपये में किचेन के लिए चिमनी बनाने का आइडिया दिया है। सड़क के किनारे अक्सर आप देखते होंगे कि कुड़ादान भरने के बाद आस-पास में गंदगी का ढेर लग जाता है। लेकिन एक स्कूली स्टूडेंट आइडिया दिया है कि रोड पर कूड़ादान भरने के बाद अब संबंधित एजेंसी को मैसेज चला जायेगा। इसके बाद सफाईकर्मी उसे आकर खाली कर देंगे। इसके लिए स्टूडेंट ने स्मार्ट ट्रैश बीन का मोबाइल से जुड़ा आइडिया तैयार किया है। यह सेंसरयुक्त होगा। कूड़ेदान भरते हीं सेंसर के माध्यम से मैसेज भेज देगा। यह मोबाइल से जुड़ा रहेगा। इसकी सबसे बड़ी विषेशता होगी कि कूड़ादान में गंदगी फेंकने पर ही रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा। ऐसे 20 बेहतरीन आइडिया को आइआइटी आइएसएम ने सलेक्ट किया है। 
आइआइटी आइएसएम के नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन की ओर से झारखंड आविष्कार इंटर स्कूल इनोवशन चैलेंज का आयोजन किया गया था। कंपीटीशन में स्टेट से 135 छात्र-छात्राओं ने आइडिया दिया था। इसमें 11 जिलों के 58 बेहतरीन व आम लोगों से जुड़े आइडिया का चयन किया गया था। इनमे से 20 आइडिया को दूसरे फेज के तहत सलेक्ट कर जारी कर दिया है। इसमें पांच आइडिया को जिला चैंपियन घोषित किया गया है। बेहतर पांच आइडिया को आइआइटी आइएसएम तराश कर बाजार में उतारेगा ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।