धनबाद: ASP ने अहले सुबह कोयला चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा,साइकलि जब्त, बैंक मोड़ व धनबाद पुलिस की क्लास

एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज स्वर्गीयारी गुरुवार की अहले सुबह धनबाद टाउन की रोड पर को दौड़ा-दौड़ा कर कोयला चोरों को पकड़ा। कोयला जब्त व साइकिल जब्त कर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। उन्होंने बैंकमोड़, धनबाद और सरायढेला पुलिस स्टेशन की जमकर क्लास भी ली।

धनबाद: ASP ने अहले सुबह कोयला चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा,साइकलि जब्त, बैंक मोड़ व धनबाद पुलिस की क्लास

धनबाद। एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज स्वर्गीयारी गुरुवार की अहले सुबह धनबाद टाउन की रोड पर को दौड़ा-दौड़ा कर कोयला चोरों को पकड़ा। कोयला जब्त व साइकिल जब्त कर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। उन्होंने बैंकमोड़, धनबाद और सरायढेला पुलिस स्टेशन की जमकर क्लास भी ली। 

एएसपी स्वर्गीयारी गुरुवार को सुबह तड़के 4:00 बजे अपनी टीम के साथ बैंक मोड रे टॉकीज चौक से उक्त ऑपरेशन की शुरुआत की। साइकिल से कोयला लेकर जा रहे चोरों को पकड़ना शुरू किया। कई अपने साइकिल रोड पर फेंककर भाग निकले। इसके बाद एएसपी का काफिला रांगाटांड चौक पहुंच कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई की। एएसपी का ऑपरेशन रांगाटांड के बाद पूजा टॉकीज चौक से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन और स्टील गेट तक चला। इस दौरान दो दर्जन कोयला चोरों को पकड़ा कोयला जब्त किया गया। 

उन्होंने बैंकमोड़, धनबाद और सरायढेला पुलिस स्टेशन को अहले सुबह साइकिल से हो रही कोयला तस्करी पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने हर हाल में कोयला चोपी रोकने का आदेश दिया। एएसपी कहा कि रोड से ही साइकिल से कोयला ले जायी जा रही है। लोकल पुलिस स्टेशन को यह कैसे दिखाई नहीं देता है। उन्होंने इस इलिगल कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया।