Dhanbad: ACB ने सिविल सर्जन ऑफिस के क्लर्क को चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ किया अरेस्ट

एसीबी ने धनबाद में सिविल सर्जन ऑफिस में शुक्रवार को बड़ा एक्शन किया है। एसीबी ने सिविल सर्जन ऑफिस के क्लर्क उमेश प्रसाद को चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है।

Dhanbad: ACB ने सिविल सर्जन ऑफिस के क्लर्क को चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ किया अरेस्ट
एसीबी ने घूसखोर क्लर्क को दबोचा।
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ले रहा था घूस

धनबाद। एसीबी ने धनबाद में सिविल सर्जन ऑफिस में शुक्रवार को बड़ा एक्शन किया है। एसीबी ने सिविल सर्जन ऑफिस के क्लर्क उमेश प्रसाद को चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को धनबाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: झरिया के एक्स MLA संजीव सिंह को भेजा जायेगा दिल्ली AIIMS,जेल आईजी ने दिया आदेश

सिविल सर्जन ऑफिस में क्लर्क उमेश यादव दिव्यांग मेडिकल तथा डॉक्टर की संचिका विभाग संभालता है। एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उदय कुमार गुप्ता ने दिसंबर माह में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच हुई। अंतिम समय में सर्टिफिकेट मिलना था, लेकिन सर्टिफिकेट देने के नाम पर उमेश प्रसाद ने उदय से घूस मांग रहा था। घूस नहीं देने के कारण उसे परेशान कर रहा था। परेशान उदय ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर कंपलेन किया। एसीबी की सत्यापन में क्लर्क द्वारा घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथ धधर दबोचा।

एसीबी की टीम शुक्रवार को जाल बिछाया। उदय ने जैसे ही सिविल सर्जन ऑफिस में उमेश को रुपये दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच कर लिया।एसीबी की टीम ने जैसे ही उमेश सिंह को दबोचा, वहां मौजूद अन्य कर्मी भाग खड़े हुए। एसीबी की टीम ने ऑफिस सेदिव्यांग की फाइल जब्त कर ली। एसीबी की एक टीम उमेश सिंह के घर जोड़ापोखर शालीमार भूली क्वार्टर की तलाशी ली , लेकिन घर से कुछ भी नहीं मिला। घूसखोर  क्लर्क उमेश से पूछताछ के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेशी की। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।