Delhi Kanjhawala Case: नशे में नहीं थी अंजलि, अटॉप्सी रिपोर्ट में पेट में सिर्फ खाना मिला 

देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला कार हादसे की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट आ गयी है। इसमें पता चला है कि टक्कर के बाद अंजलि कार के आगे के बाएं पहिये में फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे अगले बाएं पहिये के पीछे पाए गए हैं। इसके अलावा कार के नीचे और अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं।

Delhi Kanjhawala Case: नशे में नहीं थी अंजलि, अटॉप्सी रिपोर्ट में पेट में सिर्फ खाना मिला 
  • कार हादसे के बाद दोस्त अंजलि को अकेला छोड़ घर लौटी थी निधि!
  •  सामने आया CCTV फुटेज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला कार हादसे की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट आ गयी है। इसमें पता चला है कि टक्कर के बाद अंजलि कार के आगे के बाएं पहिये में फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे अगले बाएं पहिये के पीछे पाए गए हैं। इसके अलावा कार के नीचे और अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं।

यह भी पढ़ें: झारखंड: रांची में आठ नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

फोरेंसिक रिपोर्ट में कार के अंदर उसके होने का कोई सबूत नहीं मिला है। एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार अंजलि कार के फ्रंट लेफ्ट टायर में फंसी थी, क्योंकि इसी टायर के पीछे ज्यादातर खून के धब्बे मिले हैं। कार के नीचे दूसरे हिस्सों में भी खून के धब्बे मिले हैं।
अंजलि के नशे में होने के दावा खारिज
पीड़ित लड़की के फैमिली डॉक्टर ने अंजलि के नशे में होने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अटॉप्सी रिपोर्ट में पाया गया है कि मृतका के पेट में अल्कोहल नहीं था। उन्होंने बताया, 'अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना मिला। अगर उसने (अंजलि) ड्रिंक किया होता तो रिपोर्ट में केमिकल की मौजूदगी को मेंशन किया जाता, लेकिन रिपोर्ट में लिखा गया कि केवल पेट में खाना मिला है।' डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह एक नॉर्मल मर्डर नहीं है। मरने से पहले अंजलि को बहुत प्रताड़ित किया गया। उसके शरीर पर 40 चोटें थीं।
निधि ने पुलिस को दिए बयान में हादसे की वजह कार सवारों की गलती को बताया है। हालांकि उसने अंजलि के नशे में होने की बात भी कही है। उसने दावा किया, "अंजलि बहुत नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे, लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। कार से टक्कर हुई, उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई, उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई। उसे गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया। हम दोनों एक साथ होटल में मौजूद थे।"वहीं, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई। 
निधि झूठ बोल रही, अंजलि का ब्रेन नहीं मिला
अंजलि के परिवार ने इसे प्लान्ड मर्डर करार दिया। उन्होंने कहा कि निधि पूरी तरह से झूठ बोल रही है। एक स्कूटी में सवार दो लोगों का एक्सीडेंट होता है और एक मर जाती है, लेकिन दूसरी वहां से कुछ मदद किए बिना भाग जाती है। अचानक फिर साइड हीरोइन की तरह 75 घंटे बाद आती है और झूठी कहानी बताती है। उन्होंने निधि के आरोपों का खंडन किया है। परिजन ने निधि के लिए कहा कि वह कैसी दोस्त है जो एक्सीडेंट के बाद गायब हो गई। परिवार ने कहा कि उसके साथ बर्बरता हुई है। अंजलि की बॉडी के साथ ब्रेन नहीं मिला।
CCTV फुटेज सामने आया 
कार हादसे में मारी गई अंजलि की दोस्त निधि का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज निधि के पड़ोस में लगे कैमरे की है। फुटेज में निधि अपने घर आती दिख रही है। सीसीटीवी कैमरे में टाइम 1 बजकर 36 मिनट दिखा रहा है।निधि ने बताया था कि कार से टक्कर के बाद वो अंजलि को छोड़कर घर लौट गई थी। निधि ने बताया कि था कि कार से टक्कर के बाद अंजलि एक तरफ गिर गई, जबकि वो दूसरी तरफ गिर गई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि निधि अपने घर रात करीब डेढ़ बजे पहुंची थी। ये वीडियो 56 सेकंड का है।
लड़की उन लड़कों से तो नहीं मिली?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि निधि को भी जांच के दायरे में लाना जाना चाहिए। स्वाति ने आशंका जताई की निधि उन लड़कों के साथ मिली हो सकती है। उन्होंने कहा कि अंजलि के चरित्र पर सवाल उठाये जा रहे हैं। निधि खुद को अंजलि का दोस्त बता रही है, लेकिन हादसे के बाद वो उसे अकेला छोड़ कर भाग जाती है। निधि की भूमिका क्या है, इसका पता चलना जरूरी है।

केजरीवाल सरकार देगी 10 लाख रुपये
दिल्ली सरकार ने अंजलि के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। राज्य सरकार की ओर से मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जायेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी है। भविष्य में भी दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार की मदद करेगी।