डीवीसी रिटायर अफसर व स्टाफ को कंट्रेक्ट पर करेगा बहाल

डीवीसी ने कंट्रेक्ट रिटायर स्टाफ व ऑफिसर्स की सेवा लेने का फैसला किया है। इस संबंध नोटिस जारी किया गया है। एचआर डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिस में वैसे स्टाफ व अफसर जो सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट के सब्सिडीरी कंपनी से रिटायर इच्छुक व्यक्ति अंशकालिक वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्ति एवं सेवा शर्तो को लेकर नोटिस जारी किया है। अंशकालिक सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किये गये हैं।

डीवीसी  रिटायर अफसर व स्टाफ को कंट्रेक्ट पर करेगा बहाल
  • डीवीसी की इस योजना का लाभ वीआरएस लेने वालों को नहीं मिलेगा

धनबाद। डीवीसी ने कंट्रेक्ट रिटायर स्टाफ व ऑफिसर्स की सेवा लेने का फैसला किया है। इस संबंध नोटिस जारी किया गया है। एचआर डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिस में वैसे स्टाफ व अफसर जो सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के साथ सेंट्रल गवर्नमेंट के सब्सिडीरी कंपनी से रिटायर इच्छुक व्यक्ति अंशकालिक वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्ति एवं सेवा शर्तो को लेकर नोटिस जारी किया है। अंशकालिक सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किये गये हैं।

धनबाद, बोकारो व रांची के सभी बड़े हॉस्पीटल में होगा कोल अफसर व स्टाफ का इलाज

रिटायर अफसर व स्टाफ की सेवा का उद्देश्य

डीवीसी का उद्देश्य सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट से रिटायर अफसरों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए है। इसमें डीवीसी में अंशकालिक सलाहकार के रूप में शामिल किया गया है। कार्यक्षेत्र: ये निर्देश सभी डीवीसी प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे, अंशकालिक सलाहकारों की नियुक्ति अस्थायी प्रकृति की होगी। कुल स्वीकृत संख्या का 1% की सीमा होगी। जिसके विरुद्ध इस तरह की नियुक्ति की जायेगी। एक वित्तीय वर्ष में नीति के तहत स्वीकृत संख्या के 0.5% (आधा प्रतिशत) से अधिक की नियुक्ति नहीं की जाएगी। आयु सीमा अंशकालिक परामर्शदाताओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। योग्यताएं और अनुभव वह उपक्रम/स्वायत्त संगठन। जिसमें डीवीसी को केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/विभागों की ट्यूनिंग का काफी अनुभव है।

वीआरएस लेने वालों को मौका नहीं

नीतिगत मामलों/प्रशासन/वित्त/किसी अन्य अपेक्षित क्षेत्र से संबंधित गहन परीक्षा के लिए उसके पास प्रभावी संचार और पारस्परिक कौशल होना चाहिए। वीआरएस लेने वालों पर विचार नहीं किया जायेगा। बी 5 और उससे नीचे के स्तर रु. 35.000/- M1 से M4 स्तर रु. 45,000/- एम 5 स्तर के लिए रु. 55,000/- एम 6 स्तर के लिए रु. 65,000/- एम7 स्तर के लिए रु. 75,000/- एम 8 स्तर के लिए रु. 90,000/- एम 9 स्तर के लिए रु. 1,20,000/- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक रु. 1,50,000/- दिया जायेगा। अंशकालिक सलाहकार द्वारा आहरित कुल मासिक समेकित पारिश्रमिक और पेंशन महंगाई भत्ते (डीए) की वर्तमान दरों पर गणना किए गए उनके द्वारा आहरित अंतिम वेतन से अधिक नहीं होगी। इसमे एम 9 से लेकर ग्रुप बी तक के वेकेंसी निकाली गई है। सेवा काल रिटायरमेंट के 15 दिन बाद से 65 वर्ष तक का रखा गया है। लेकिन कंट्रेक्टर तीन वर्ष का ही होगा।