DC vs KXIP IPL 2020 : दिल्ली ने पंजाब को सुपर ओवर में हराया

IPL 2020 )के दूसरे मैच  में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने मार्कस स्टोइनिस की हाफ सेंचुरी के बदौलत आठ  विकेट पर 157 रन का बनाये।  जवाब में पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल की 89 रन की पारी के दम पर आठ विकेट पर 157 रन बनाये।  मैच टाई हो गया।

DC vs KXIP IPL 2020 : दिल्ली ने पंजाब को सुपर ओवर में हराया
दिल्ली की रोमांचक जीत।

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 ) के दूसरे मैच  में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने मार्कस स्टोइनिस की हाफ सेंचुरी के बदौलत आठ  विकेट पर 157 रन का बनाये।  जवाब में पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल की 89 रन की पारी के दम पर आठ विकेट पर 157 रन बनाये।  मैच टाई हो गया। 

स्कोर बराबर होने के बाद विनर का फैसला सुपर ओवर से किया गया। दिल्ली की ओर से कगिसो रबादा ने पंजाब को मात्र दो रन पर ऑलआउट कर दिया। उल्लेखनीय है कि सुपर ओवर में दो बैट्समन के आउट होने पर टीम ऑलआउट मानी जाती है।पंजाब की और से बैंटिंग करनेउतरे कैप्टन केएल राहुल दो रन बनाकर आउट हो गये। ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल पाये। दिल्ली ने बिना विकेट थर्ड बॉल पर ही टारगेट हासिल कर जीत दर्ज की। पंजाब के कैप्टन केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की और पहले विकेट के लिए मयंक के साथ मिलकर 30 रन की पार्टनरशीप की। राहुल को 21 रन पर मोहित शर्मा ने बोल्ड आउट कर दिया। करुण नायर एक रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। निकोलस पूरन को अश्विन ने बिना खाता खोले पैविलियन भेज दिया। मैक्सवेल को रबादा ने एक रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया।   
सरफराज खान को 12 रन पर अक्षर पटेल ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करवा दिया। पंजाब को छठा झटका कृष्णप्पा गौतम के रूप में लगा। 14 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे गौतम को रबादा ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। मयंक 89 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद क्रिस जॉर्डर के रूप में पारी की आखिरी गेंद पर टीम का आठवां विकेट गिरा और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

मयंक की पारी से पंजाब की वापसी 

मयंक अग्रवाल ने 60 गेंद पर 89 रन की पारी खेलकर पंजाब की टीम को वापसी कराई। उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाये।  मयंक के आउट होने के बाद ही मैच टाई हो गई और सुपर ओवर में टीम को हार मिली।

दिल्ली के धवन व पृथ्वी का फ्लॉप शो
दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की। धवन की गलती से टीम को पहला झटका लगा। शॉट लगाने के बाद धवन आगे की तरफ दौड़ गये लेकिन पृथ्वी ने उनको वापस भेज दिया। क्रीज में लौटने से पहले ही केएल राहुल ने उनको जीरो पर रन आउट कर दिया। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पृथ्वी भी पांच रन पर क्रिस जॉर्डन को कैच दे बैठे। शिमरोन हेटमायर को शमी ने सात रन पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवाया। रिषभ पंत ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाये। उन्हें रवि विश्नोई ने आउट किया। कैप्टन श्रेयस को 39 रन पर मो. शमी ने आउट कर दिया। मार्कस स्टॉयनिस ने 53 रन की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने छह और आर अश्विन ने चार रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से मो. शमी ने तीन, शेल्डन कॉर्टरेल ने दो जबकि रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिये।