भ्रष्टाचार और वंशवाद देश के लिए साबित हो रहे कैंसर : गुरु प्रकाश

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकास पासवान ने कहा है कि  अभी तक की पूर्ववर्ती सरकारों ने ना केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, बल्कि वंशवाद की पेड़ लगातार की बढ़ती चली गई है। आज यह देश की प्रगति की राह में कैंसर की तरह बाधक बनती जा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने रविवार को इन्ही शब्दों के साथ कांग्रेस और यूपीए के अन्य घटक दलों पर जुबानी बयानों किे तीर चलाए। 

भ्रष्टाचार और वंशवाद देश के लिए साबित हो रहे कैंसर : गुरु प्रकाश
धनबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकास पासवान ने कहा है कि  अभी तक की पूर्ववर्ती सरकारों ने ना केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, बल्कि वंशवाद की पेड़ लगातार की बढ़ती चली गई है। आज यह देश की प्रगति की राह में कैंसर की तरह बाधक बनती जा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने रविवार को इन्ही शब्दों के साथ कांग्रेस और यूपीए के अन्य घटक दलों पर जुबानी बयानों किे तीर चलाए। 

गुरु प्रकाश धनबाद के गोविंदपुर में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने धनबाद आये थे। इसी क्रम में उन्होंने धनबाद एमएलए राज सिन्हा के आवासीय परिसर में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मौके पर एक कांफ्रेस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आधारित एक पुस्तक मोदी@20 ड्रीम्स मीट डेलीवरी की चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे देश में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर चर्चा होती है। जबकि आज से आठ साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। उस समय केवल योजनाओं में भ्रष्टाचार की चर्चा विश्व स्तर पर होती थी।
 
गुरु प्रकाश ने कहा कि आज कहीं से भी किसी तरह की भ्रष्टाचार की बात समाने नहीं है।आने पर विपक्षियों को विरोध करने के लिए कुछ नहीं मिल रहा। तो वे सांप्रदायिकता का रोना लेकर बैठ गए हैं। जबकि सरकार अपनी प्राथमिकता तय करते हुए सबका साथ सबका विकास करने में लगी है। सबको रोटी कपड़ा और मकान के साथ स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में लगी है। इसके लिए हर घर शौचालय और विभिनन तरह की आरोग्य योजनाओं को लागू करने में लगी हुई है। आठ साल पहले पूरे देश में महज 33 प्रतिशत घरों में शौचालय था, जो अब अब 99 प्रतिशत तक हो चुका है। वहीं देश में रहनेवाले बीपीएल श्रेणी के परिवारों में से 80 प्रतिशत को विभन्नि स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से जोड़ा जा चुका है। ताकि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी मौत ना हो।
नीतीश कुमार की पहचान ही अब पलटी मारनेवाले नेता के रूप में
 
पासवान ने बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर पूछे गए प्रश्नों को जवाब बेबाकी से दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान ही अब पलटी मारनेवाले नेता के रूप में हो चुकी है। सामाजिक न्याय का नारा बुलंद करने वालों के लिए अब मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का असली ध्येय बनकर रह गया है। वे केवल राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।यहां भी केंद्र की हमारी सरकार ने तुष्टीकरण की जगह तृप्तीकरण की नीति का अनुसरण किया है। हर किसी को उसके हिस्से का हासिल हो यही हमारा उद्देश्य है।