धनबाद पुलिस स्टेशन पर कोरोना वायरस संक्रमण का हमला, इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। 

धनबाद पुलिस स्टेशन पर कोरोना वायरस संक्रमण का हमला, इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। 
महिला पुलिस स्टेसन की एक महिला एएसआई भी शामिल हैं। दो दिन पहले ही धनबाद पुलिस स्टेशन व धनबाद महिला पुलिस स्टेशन के 65 पुलिसकर्मियों ने कोरोना जांच कराया था। इनमें 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। 
थानेदार से लेकर सिपाही तक संक्रमित
धनबाद पुलिस स्टेशन के ओसी विनय कुमार, एसआइ पप्पू कुमार, विकास कुमार गुप्ता, नीतू कुमारी, विजय बहादुर पंडित, कांस्टेबल मृत्युंजय दुबे तथा रामनरेश सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। धनबाद पुलिस स्टेशन से टाउन के विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, दीपक तिवारी, सुशांत कुमार, दीपक महतो तथा धीरन किस्टो संक्रमित मिले हैं। महिला पुलिस स्टेशन के एएसआइ सीमा किंडो भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। 
पुलिस हेडक्वार्टर के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस कोरोना संक्रमण से से बचाव को लेकर काफी सावधानी बरत रही है। टाउन के कई पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी कंपलेन बॉक्स लगाये गये हैं। पुलिसकर्मी तत्काल किसी का कंपलेन लेटर नहीं ले रहे हैं। कंपलेन बॉक्स में डालना है। बावजूद एक एक ही पुलिस स्टेशन में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। पिछले दो-तीन दिनों के दौरान में धनबाद पुलिस स्टेशन के ओसी के संपर्क में सभी सीनियर अफसर भी आये हैं। सरायढेला कार्मिक नगर में मर्डर व डकैती की घटना के दौरान जांच के क्रम में बैंक मोड़, सरायढेला थानेदार के अलावा भी कई पुलिस अफसर धनबाद थानेगार के संपर्क में आये थे।  अब ये सभी अफसर परेशान हैं।