Chhapra Blast: खोदाईबाग गांव के रहमतुल्ला मियां की दो पुत्र, पत्नी, बहू व एक बच्चे की गई जान

बिहार के छपरा जिले के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत खोदाईबाग गांव के स्व. रहमतुल्ला मियां उर्फ टांगी मियां के घर में रविवार की दोपहर पटाखे में हुए विस्फोट हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सभी मृतक सभी एक ही फैमिली के थे। विस्फोट की घटना में स्व. रहमतुल्ला मियां उर्फ टांगी मियां के दो पुत्र, पत्नी व एक बहू व एक बच्चे की मौत हो गई है।

Chhapra Blast: खोदाईबाग गांव के रहमतुल्ला मियां की दो पुत्र, पत्नी, बहू व एक बच्चे की गई जान

छपरा। बिहार के छपरा जिले के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत खोदाईबाग गांव के स्व. रहमतुल्ला मियां उर्फ टांगी मियां के घर में रविवार की दोपहर पटाखे में हुए विस्फोट हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सभी मृतक सभी एक ही फैमिली के थे। विस्फोट की घटना में स्व. रहमतुल्ला मियां उर्फ टांगी मियां के दो पुत्र, पत्नी व एक बहू व एक बच्चे की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: रायपुर में ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को रोड पर मिला 45 लाख रुपयों से भरा बैग, पुलिस स्टेशन में जमा कराया

इस मकान में उनके तीन पुत्रों का परिवार रहता था। इसमें से दो की मौत हो गई है। वहीं एक बहू और पोती जीवन और मौत से पटना में जूझ रहे हैं। मुलाजिम के साथ उनकी पत्नी व एक पुत्री की मौत इस हादसे में हुई है। दो तल्ला मकान में मो रेयाजू मियां, मो शब्बीर मियां एवं मो मुलाजिम मियां तीनों भाईयों का परिवार रहता था। मकान के निचले तल्ले पर एक साइकिल दुकान, एक रेडिमेड कपड़े की दुकान एवं एक पटाखे की दुकान थी। रविवार की सुबह पटाखे में हुए विस्फोट के बाद वहां रखे अन्य पटाखे भी जले और विस्फोट हुआ। इस दौरान घर में रखे एलपीजी सिलेंडर के फटने से तेज धमाका हुआ।

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई गई है। इसलिए मृतकों की संख्या पांच से अधिक हो सकती है। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि अभी तक पटाखा बनाकर बेचने की जानकारी मिली है।अभी राहत व बचाव कार्य जारी है। आगे पुलिस घटना की जांच सभी संभावित बिंदुओं पर करेगी।

 एक घंटे तक आती रही विस्फोट की आवाज

खोदाईबाग में विस्फोट के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक बम विस्फोट होता रहा। इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने का दुष्परिणाम हुआ कि दो मंजिला मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। रियाजुल मियां एवं मुलाजिम मियां के द्वारा खोदाईबाग में अपने मकान में ही बम पटाखा की दुकान खोली गई है। सूत्र बताते हैं कि रविवार को पटाखा बनाने के दौरान उसमें अचानक विस्फोट हो गया। एक के बाद एक सभी पटाखा एवं बम फटने लगे। इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी उसकी चपेट में आ गया और वह भी विस्फोट कर गया। इससे दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया। मलवा काफी दूर तक बिखर गया। उस मकान में एक ही परिवार के नौ लोग रहते थे। इनमें से पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है।

खोदाईबाग गांव छपरा सदर अनुमंडल में है। पूरे अनुमंडल में मात्र दो लोगों को ही पटाखा निर्माण व बिक्री का लाइसेंस मिला है। यह पटाखे की फैक्ट्री अवैध थी, जिसे मुलाजिम अली (35) व उसका भाई रेयाजुद्दीन मिलकर चलाते थे। ग्रामीणों के अनुसार मुलाजिम घर में पटाखा बनाने का बारूद व पलीते का स्टाक रखता था। वह तेज आवाज वाले हाइड्रो बम भी बेचता था। आशंका है कि उसी बम को बांधते वक्त चूक से विस्फोट हुआ होगा, जिसकी चिंगारी देखते-देखते भड़क गई और एक घंटे तक सारे बम, पटाखे व घर में रखे रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट कर गए। मलबे से पुलिस टीम ने सिलिंडर के टुकड़े भी बरामद किए हैं। इस तरह विस्फोट में तीन पीढ़ियों की मौत हो गई।