झारखंड: शिबू सोरेन की बहू व जेएमएम एमएलए सीता सोरेन का आरोप, दुमका में डीसी-डीआइजी के संरक्षण में चल रहा अवैध माइंस और क्रशर

सत्ताधारी पार्टी जेएमएम की जामा एमएलए व शिबु सोरेन की बड़ी बहु  सीता सोरेन ने आरोप लगाया है कि दुमका और शिकारीपाड़ा में 400 इलिगल माइंस और 300 अवैध क्रशर चल रहे हैं। उन्होंने डीसी, डीआइजी, डीएसपी विजय कुमार और डीएमओ पर इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने वाला का आरोप लगाया है।

झारखंड: शिबू सोरेन की बहू व जेएमएम एमएलए सीता सोरेन का आरोप, दुमका में डीसी-डीआइजी के संरक्षण में चल रहा अवैध माइंस और क्रशर
सीता सोरेन (फाइल फोटो)।

रांची। सत्ताधारी पार्टी जेएमएम की जामा एमएलए व शिबु सोरेन की बड़ी बहु  सीता सोरेन ने आरोप लगाया है कि दुमका और शिकारीपाड़ा में 400 इलिगल माइंस और 300 अवैध क्रशर चल रहे हैं। उन्होंने डीसी, डीआइजी, डीएसपी विजय कुमार और डीएमओ पर इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने वाला का आरोप लगाया है।

सीता सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को किए गए ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि आपने दुमका दौरे के क्रम में इलिगल माइनिंग बंद कराने की बात कही थी। लेकिन अभी तक कुछ भी बंद नहीं हुआ है।

 

सीता के ट्वीट पर सीएम व जेएमएम के किसी पदाधिकारी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व सीता सोरेन ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को लेटर लिखकर कहा था कि कुछ लोग पार्टी को हाइजैक करना चाहते हैं। हलांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है।फैमिली में कोई मतभेद नहीं है।