इंडिया में कोरोना की फोर्थ वेव की संभावना कम, सतर्क रहने की आवश्यकता: डाक्टर जैकब जान

वर्ल्ड के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना के चौथी वेव की आशंका जतायी जा रही है। वहीं क्रिश्चियन मेडिकल कालेज (सीएमसी) वेल्लोर के प्रख्यात वायरोलाजिस्ट और एक्स प्रोफेसर डा टी जैकब जान ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना की फोर्त वेव की संभावना कम है। हालांकि, उन्होंने सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

इंडिया में कोरोना की फोर्थ वेव की संभावना कम, सतर्क रहने की आवश्यकता: डाक्टर जैकब जान
  • कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा
  • नये वैरिएंट को देखते रहने की जरूरत

 नई दिल्ली। वर्ल्ड के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना के चौथी वेव की आशंका जतायी जा रही है। वहीं क्रिश्चियन मेडिकल कालेज (सीएमसी) वेल्लोर के प्रख्यात वायरोलाजिस्ट और एक्स प्रोफेसर डा टी जैकब जान ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना की फोर्त वेव की संभावना कम है। हालांकि, उन्होंने सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

वर्ल्ड के लोकप्रिय लीडर्स में नरेंद्र मोदी नंबर वन, अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडन को छोड़ा पीछे

न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए डाक्टर जान ने कहा कि कोरोना की फोर्थ वेव की संभावना कम है, लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की फोर्थ वेव की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक और महामारी विज्ञान (epidemiological) कारण नहीं है। लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि इसकी संभावना बहुत कम है।

नये वैरिएंट को देखते रहने की जरूरत

उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना के फोर्थ वेव को लेकर सतर्क रहना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और उनके आनुवंशिक अनुक्रमों को देखते रहने की जरूरत है कि क्या कोई नया वैरिएंट दिखाई दे रहा है। यदि कोई कोरोना का नया वेरिएंट लोकल रूप से ओमिक्रोन को पछाड़ रहा है तो यह एक चिंता का विषय होगा।

गणितीय माडल के आधार पर कोरोना के वेव की भविष्यवाणी पर विश्ववास नहीं

डाक्टर जान ने कहा कि वह गणितीय माडलिंग के आधार पर वह कोरोना के वेव की भविष्यवाणी करने में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि मनुष्य में भय को कैसे और किन उद्देश्यों के लिए पैदा करने की आवश्यकता है। इसलिए मैं गणितीय माडलिंग के आधार पर कोरोना के वेवेकी भविष्यवाणी करने में विश्वास नहीं करता हूं। मैंने आपको गणितीय माडलिंग की समस्याओं के बारे में बताया था जो कंप्यूटर में टाइप टू पोलियो के वैक्सीन के साथ थी। गणितीय माडलिंग अच्छा है यदि गणितीय माडलिंग में जाने वाले सभी तत्व अच्छे हैं। इसलिए, कोरोना की वेव से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

कोरोना के बारे में अब बहुत सारी जानकारी

उन्होंने कहा कि अगर उनसे 2020 में यह सवाल पूछा जाता कि क्या कोरोना वायरस अलग तरह से व्यवहार करता है, तो उन्होंने नकारात्मक में जवाब दिया होता। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब वर्ष 2022 में इस वायरस के बारे में बहुत सारी जानकारी है कि यह कैसे व्यवहार करता है और इसके वैरिएंट कैसे बनते हैं।