Sushant Singh Rajput Death Case:CBI ने कहा- सुशांत सिंह मौत मामले में सभी एंगल से जांच जारी

सीबीआइ ने बयान जारी कर कहा है कि एजेंसी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मामले की पेशेवर तरीके से जांच कर रहा है। जांच में सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। अब तक किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है।

Sushant Singh Rajput Death Case:CBI ने कहा- सुशांत सिंह मौत मामले में सभी एंगल से जांच जारी
  • सीबीआइ की पेशेवर जांच में देखे जा रहे हैं सभी पहलुओं को 
  • किसी भी पहलू को तारीख के रूप में खारिज नहीं किया गया 

नई दिल्ली। सीबीआइ ने बयान जारी कर कहा है कि एजेंसी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मामले की पेशेवर तरीके से जांच कर रहा है। जांच में सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। अब तक किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।

 

सीबीआइ जांच पर महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने कहा कि उन्हें भी नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार है। उल्लेखनीय है कि सुशांत के परिजन भी सीबीआइ की जांच में देरी पर असंतोष ज़ाहिर कर चुके हैं। अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस पूरे व्यावसायिक ढंग से कर रही थी, लेकिन अचानक यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया। हमें भी उनकी जांच के नतीजे का बेसब्री से इंतजार है। लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड की या मर्डर किया गया था। हम जांच के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय कि सुशांत मामले में 106 दिन से अधिक बीत चुके हैं। अब तक केस की गुत्थीग सुलझ नहीं पाई है। सीबीआई जांच को भी 40 दिनों से अधिक बीत चुके हैं। इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। एनसीबी की ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है, वहीं ईडी भी सुशांत के अकाउंट से पैसों को लेकर सभी बैंक अकाउंट खंगाल चुकी है। एम्स की फोरेंसिक टीम तीन बार सीन रीक्रिएट कर चुकी है। 
ईडी को रिया चक्रवर्ती एवं जया साहा के कुछ पुराने वॉट्सऐप चैट्स मिले, जिनमें पहली बार ड्रग्स का जिक्र आया था। ईडी ने इन चैट्स की जानकारी एनसीबी को दी, तो एनसीबी ने एसआईटी बनाकर मामले की जांच शुरू की।

जया साहा, श्रुति मोदी, रिया चक्रवर्ती, दीपेश सावंत एवं सैम्युअल मिरांडा से पूछताछ की गयी। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। जया साहा से एनसीबी अब भी समय-समय पर पूछताछ करती रहती है क्योंकि जया एवं दीपिका न सिर्फ एक ही टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं, बल्कि दोनों एक ही बिल्डिंग में रहती हैं, और दीपिका उस वॉट्सऐप ग्रुप की भी दोनों सदस्य रही हैं। चैट सामने आने के बाद दीपिका श्रद्धा कपूर व सारा अली खान से पूछताछ की गयी है। 
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मौत हो गयी थी। मुंबई पुलिस ने शुरुआती रिपोर्ट्स के आधार पर इसे सुसाइड माना, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से भी हुई। सुशांत के के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज़ करवाने के बाद बिहार सरकार की संस्तुति पर केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सुशांत की मौत के कारण का पता लगाने के लिए एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम का भी गठन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्स की टीम भी मौत की सही वजह पता नहीं कर सकी है। हालांकि अभी तक ऑफिसियल तौर पर रिपोर्ट आना बाक़ी है।