Dhanbad: धनबाद से बाहर नहीं जायेगा बस टर्मिनल: राज सिन्हा
धनबाद में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर विधायक राज सिन्हा ने विवाद को लेकर दी सफाई। बस टर्मिनल किसी भी हाल में शहर से बाहर नहीं जाएगा और यह विकास के लिए फायदेमंद होगा।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) को लेकर जारी विवाद पर एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को स्पष्ट स्थिति रखी। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि बस टर्मिनल किसी भी हाल में धनबाद से बाहर नहीं जायेगा।
यह भी पढ़े:Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
विधायक ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में जनता को गुमराह कर रहे हैं और अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बस सहयोग करें, ताकि धनबाद का विकास तेज़ी से हो सके।
राज सिन्हा ने बताया कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रस्ताव वर्ष 2017 में तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा लाया गया था। उस समय जमीन की पहचान भी कर ली गयी थी, लेकिन विवाद के कारण परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी। बाद में जिला प्रशासन ने कतरास के लीलोरी मंदिर के पास जमीन उपलब्ध कराई, जिसके बाद विरोध और राजनीति शुरू हो गयी।
विधायक ने यह भी कहा कि बस टर्मिनल निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और व्यापार में नई संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि विकास को राजनीति से ऊपर रखते हुए क्षेत्र के हित में सहयोग करें।