बिहार: दो अलग-अलग पोस्टर ने ला दिया सत्ताधारी जेडीयू व विपक्षी आरजेडी में सियासी भूकंप

बिहार में सत्ताधारी जेडीयू व विपक्षी दल आरजेडी में अलग-अलग पोस्टर ने सियासी भूचाल ला दिया है। पार्टी में गुटबाजी को लेकर तरह-तव आरजेडी  में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है?

बिहार: दो अलग-अलग पोस्टर ने ला दिया सत्ताधारी जेडीयू व विपक्षी आरजेडी में सियासी भूकंप
  • आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टरों से ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा गायब
  • छात्र राजद की पोस्टर में लालू व राबड़ी के साथ तेज प्रताप लेकिन तेजस्वी नहीं 
  • लग रहे हैं तरह-तरह के कयास
  • जेडीयू का पोस्टर लगाने वाले एक्स एमएलए अभय कुशवाहा की पर गिर सकती है गाज
  • तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी हमारे दिल में, अर्जुन व सीएम है मेरा

पटना। बिहार में सत्ताधारी जेडीयू व विपक्षी दल आरजेडी में अलग-अलग पोस्टर ने सियासी भूचाल ला दिया है। पार्टी में गुटबाजी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या जेडीयू व आरजेडी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है?

पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय के पास रविवार को लगाये गये एक पोस्टर से बवाल मच गया है। सेंट्रल मिनिस्टर व जेडीयू के पूर्व अध्यवक्ष आरसीपी सिंह के समर्थन में पार्टी कार्यालय के सामने लगाये गये इस पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की फोटो नहीं हैं। हालांकि दो घंटे बाद ही इस होर्डिंग को हटा दिया गया। पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आरसीपी सिंह (की फोटो है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है। पार्टी अध्यक्ष की फोटो ही पोस्टर से गायब कर दी जाए। जिसने भी यह पोस्टर लगाया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

एक्स एमएलए अभय कुशवाहा को उल्टा पड़ सकता हैं दांव

पटना में जेडीयू कार्यालय के सामने एक्स एमएलए अभय कुशवाहा ने सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह के समर्थन में एक बड़ा बैनर लगाया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरसीपी सिंह सहित 14 नेताओं की फोटो दी गईं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्य क्ष उपेंद्र कुशवाहा की फोटो नहीं है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सैनी, शीला देवी, सुमित सिंह, सुनील सिंह सहित कई नेताओं की फोटो हैं। हालांकि  इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल होते ही इसे हटा लिया गया है। 

आरजेडी के पोस्टर में तेजस्वी को नहीं मिली थी जगह 

पटा में शनिवार को छात्र राजद की ओर से लगाये गये एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया था। छात्र राजद की बैठक को लेकर लगे पोस्टर में सदन में नेता प्रतिपक्ष व लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को स्थान नहीं दिया गया था। जबकि पोस्टर में बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव के साथ ही छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव का भी फोटो दिख रहा है। हालांकि शनिवार को ही राजद ने विवाद बढ़ने के बाद पोस्टर को बदल दिया था। इसमें तेजस्वी का भी फोटो इसमें लगा दिया था।वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा है कि फोटो से कुछ नहीं होता है। तेजस्वी मेर दिल में है। मेरा अर्जुन है। वह मेरा सीएम है। 

लालू प्रसाद यादव के परिवार में राजनीतिक काम बंटा हुआ है। छात्र राजद की जिम्मेवारी शुरू से ही तेज प्रताप यादव के पास है, जबकि राघोपुर एमएलए तेजस्वी यादव के पास विधानमंडल दल समेत पार्टी की अन्य गतिविधियों की जिम्मेवारी है। ऐसे में छात्र संगठन के पोस्टर में सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फोटो नहीं रहने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि 11 जून को राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पटना में लगाये गये कई पोस्टरों में तेजप्रताप यादव खी फोटो नहीं थी। इसलिए छात्र राजद के पोस्टर को स्थापना दिवस के पोस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है।