Bihar: एक माह में ही वैशाली एसपी IPS कार्तीकेय शर्मा का ट्रांसफर, तरह-तरह की चर्चा

बिहार के वैशाली जिले में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आइपीएस कार्तीकेय शर्मा ने बौतर एसपी  ज्वाइन किया था। कार्तीकेय शर्मा मात्र एक माह में ही वैशाली ट्रांसफर कर दिया गया। इनके स्थान पर हर किशोर राय को वैशाली का पुलिस एसपी बनाया गया है। कार्तीकेय शर्मा के ट्रांसफर को लेकर जिला से  लेकर पुलिस हेडक्वार्टर तक तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

Bihar: एक माह में ही वैशाली एसपी IPS कार्तीकेय शर्मा का ट्रांसफर, तरह-तरह की चर्चा
आइपीएस कार्तीकेय शर्मा (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार के वैशाली जिले में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आइपीएस कार्तीकेय शर्मा ने बौतर एसपी  ज्वाइन किया था। कार्तीकेय शर्मा मात्र एक माह में ही वैशाली ट्रांसफर कर दिया गया। इनके स्थान पर हर किशोर राय को वैशाली का पुलिस एसपी बनाया गया है। कार्तीकेय शर्मा के ट्रांसफर को लेकर जिला से  लेकर पुलिस हेडक्वार्टर तक तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar: अब स्टाइलिश नंबर प्लेट रखना पड़ेगा भारी, बिना HSRP वाली गाड़ियों पर होगी कार्रवाई
कार्तीकेय शर्मा ने वैशाली एसपी के रुप में एक माह के अपने कार्यकाल के दौरान एसपी शर्मा ने अपनी कार्य कुशलता से जिले के क्रिमिनलों में खौफ पैदा कर दिया था। इनके कार्यकाल के दौरान लगभग 300 से अधिक विभिन्न कांडो के वारंटी व क्रिमिनल अरेस्ट कर जेल भेजे गये। शराब और मादक पदार्थ के तस्करो में एसपी का काफी खौफ व्याप्त था।
कार्तीकेय शर्मा के वैशाली एसपी का चार्ज लेने के साथ हीं फरवरी माह में अवैध दारू, चरस और गांजा आदि काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया। लेकिन छह मार्च को अचानक बिहार गवर्नमेंट ने कार्तीकेय शर्मा समेत आठ आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। बीएमसपी सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) हर किशोर राय को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है। वैशाली में एसपी के पद पर तैनात कार्तिकेय के. शर्मा को बीएमपी में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है। इनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का भी प्रभार रहेगा।
एसपी कार्तिकेय शर्मा के ट्रांसफर को लेकर वैशाली जिले के अमन पसंद लोगों  में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बहुत दिनों बाद जिले में लॉ एंड ऑर्डर में सुधार देखा जाने लगा था। क्रिमिनलवों में कार्तिकेय शर्मा का भय बना हुआ था। एक कमर्ठ व ईमानदार पुलिस अफसर के एक माह में ट्रांसफर किये जाने से लोगों में निराशा देखी जा रही है।