Bihar: Muzaffarpur में चूल्हे की चिंगारी घर में लगी आग, तीन जिंदा जले, सास-ससुर और बहू की मौत

बिहार के मुजफ्फरपु जिले में कथैया पुलिस स्टेशन एरिया के जसौली गांव में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गये। मृतकों की पहचान फिजा मियां, उसकी पत्नी मुमनेश बेगम और बहू अलीना बेगम के रूप मेंहुई है । आगजनी में परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गये हैं। 

Bihar: Muzaffarpur में चूल्हे की चिंगारी घर में लगी आग, तीन जिंदा जले, सास-ससुर और बहू की मौत
अगलगी में सास-ससुर व बहु की मौत।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपु जिले में कथैया पुलिस स्टेशन एरिया के जसौली गांव में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गये। मृतकों की पहचान फिजा मियां, उसकी पत्नी मुमनेश बेगम और बहू अलीना बेगम के रूप मेंहुई है । आगजनी में परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गये हैं। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : SSP संजीव कुमार की मां पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई
आग इतनी भीषण लगी थी कि आग की लपटें आसामान छू रहे थी। लपटें देख लोकललोगों में अफरातफरी मच गई। अगलगी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। एक ही परिवार के सात-सुर और बहु की  मौत से गांव में कोहराम मच गया है।  पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की है। 
बताया जाता है कि जसौली गांव के बाबूटोला में शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लगी। इसके बाद परिजन जान बचाकर भागने लगे। कहा जा रहा कि घर से सामान निकालने के दौरान ये सभी लोग आग की चपेट में आ गये। आग की लपेट तेज होने के कारण कुछ ही समय में सभी सामान जलकर राख हो गया।इस आग ने आसपास के कई घरों को जलाकर राख कर दिया। हालांकि आसपास के घरों से लोग बाहर आ गये थे।