बिहार: तेजस्वी यादव के वर्कआउट वीडियो वायरल, वजन घटाने को गजब का एक्सरसाइज, लगाया जीप में धक्का

पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी का एक वर्कआउट वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे जीप को धकेलते व खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार: तेजस्वी यादव के वर्कआउट वीडियो वायरल, वजन घटाने को गजब का एक्सरसाइज, लगाया जीप में धक्का

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी का एक वर्कआउट वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे जीप को धकेलते व खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली:100 करोड़ में राज्यसभा सीट दिलाने वाला गैंग पकड़ाया, CBI ने चार को किया चार अरेस्ट

बिहार के एक्स सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी के छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिटनेस बनाने के लिए लगतार वर्कआउट कर रहे हैं। गजब का एक्सरसाइज कर रहे हैं। लालू की फेवरेट जीप को ही खिंचते नजर आए। अकेले ही जीप का धक्का मारकर ले आये फिर उसे वहीं पर ले गये। जिस जीप को तेजस्वी ने खींचा है, वह लालू की सबसे प्रिय सवारी है। जीप को अच्छे तरीके से संभाल कर रखा गया है। उसे पिछले साल भी लालू ने चलाया था। इसके बाद ट्वीट किया था।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो राबड़ी आवास का है। तेजस्वी यादव इस वीडियो में जीप को खींचते तो कभी उसे धकेलते दिख रहे हैं। तेजस्वी जिस जीप को धकेल रहे हैं वो लालू यादव की पुरानी गाड़ी है। तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा कि मेहनत ही कर्म है।बिहार के एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है'उसे गुमां है की हमारी उड़ान कुछ कम है। हमें यकीं है की ये आसमान कुछ कम है।'तेजस्वी यादव की इस वीडियो को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। 

क्रिकेट खेलने का वीडियो आया थ सामने 
 उल्लेखनीय है कि 10 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का घर पर क्रिकेट खेलने का वीडियो सामने आया था। इसमें वो हाफ पैंट और टी शर्ट में क्रिकेट खेलते दिख थे। पीएम ने पटना दौरे के दौरान मंच से उतरते वक्त तेजस्वी को वेट कम करने की सलाह दी थी। इन दोनों वीडियो को लोग उसी से जोड़कर देख रहे हैं।

आर्मी की नीलामी में लालू ने पांच हजार खरीदी थी जीप

तेजस्वी जिस जीप को तेजस्वी यादव धक्का दे रहे थे, उसे लालू यादव ने 1985 में खरीदा था तब वो एमएलए चुने गये थे। ये जीप इंडियन आर्मी द्वारा नीलाम की गई थी। लालू यादव को ये जीप बहुत पसंद है। उस जमाने में लालू यादव ने ये जीप पांच हजार रुपये में खरीदी थी। लालू यादव जीप को खरीदने के लिए खुद नीलामी में हिस्सा लेने पश्चिम बंगाल के पानापुर गये थे।

कर्पूरी ठाकुर को नहीं दिया था जीप, कहा तेल नहीं है
लालू प्रसाद यादव को जीप चलाने का शौक बहुत पुराना है। 1990 में सीएम बनने से पहले वह अक्सर खुद जीप चलाकर विधानसभा जाते थे। उस जमाने में बहुत कम एमएलए के पास अपनी गाड़ी हुआ करती थी। एक बार जब विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर को लाने के लिए जीप मांगी गई थी। लालू यादव ने कहा था जीप में तेल ही नहीं है। कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के सीएम रहे हैं, लेकिन उनके पास अपनी गाड़ी नहीं थी।