बिहार: तेजप्रताप यादव ने कहा मेरी जान पर खतरा, मर्डर की रची जा रही है साजिश

बिहार एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने  कहा है कि संजय यादव उनकी मर्डर कराना चाहता है। आज उन्हेंय दिल्ली निकलना था लेकिन उनके तीनों बाडीगार्ड को फोन कर साथ जाने से मना कर दिया। तीनों बाडीगार्ड के मोबाइल बंद है। अब यदि रास्ते् में कुछ होगा तो इसकी जिम्मेनदारी कौन लेगा। तेजप्रताप ने आइजी सुरक्षा से मांग की है कि उनके तीनों बाडीगार्ड को सस्पेंड किया जाए। 

बिहार: तेजप्रताप यादव ने कहा मेरी जान पर खतरा, मर्डर की रची जा रही है साजिश
तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)।
  • दिल्लीं जाना था लेकिन ऐन वक्त पर उनकी सुरक्षा हटा ली गई

पटना। बिहार एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि संजय यादव उनकी मर्डर कराना चाहता है। आज उन्हेंय दिल्लीर निकलना था लेकिन उनके तीनों बाडीगार्ड को फोन कर साथ जाने से मना कर दिया। तीनों बाडीगार्ड के मोबाइल बंद है। अब यदि रास्ते् में कुछ होगा तो इसकी जिम्मेनदारी कौन लेगा। तेजप्रताप ने आइजी सुरक्षा से मांग की है कि उनके तीनों बाडीगार्ड को सस्पेंड किया जाए। 
दिल्ली में पिताजी से मिलना था, बहनों से बंधवानी थी राखी 
तेजप्रताप ने कहा है कि उन्हेंं दिल्लीर जाना था। पिताजी से मिलकर स्थिति पर विमर्श करना था। आज शाम में उन्हेंन निकलना था। बहनों से राखी बंधवानी थी। लेकिन अचानक शाम में तीनों बाडीगार्ड के मोबाइल बंद हो गए। वे बार-बार काल कर रहे हैं लेकिन उनका मोबाइल स्वीच आफ है। यह सब उस व्य्क्ति इशारे पर हुआ है। इसलिए तीनों पर कार्रवाई की जाए। तेजप्रताप ने कहा कि वे राखी बंधवाने हर हाल में जायेंगे। लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेादारी कौन लेगा। 

तेजस्वी की गलतियां माफ, उन्हें देते हैं सीएम बनने का आशीर्वाद 

तेजप्रताप ने कहा कि वे तेजस्वीह यादव को बिहार का सीएम बनायेंगे।  वे उनकी गलती माफ करते हैं। उनके लिए यज्ञ भी करेंगे। लेकिन इस तरह का सिचुएशन रहा तो तेजस्वीह सीएम कैसे बनेंगे। उन्होंलने एक व्यीक्ति विशेष का नाम लेकर कहा कि वह मेरे प्रिय छोटे भाई को लेकर दिल्ली चला गया। अब मेरी सुरक्षा उसी के इशारे पर हटा ली गई है। इस दौरान तेजप्रताप ने यह भी कहा कि वे अकेले नहीं हैं। बिहार की पूरी जनता उनके साथ है। छात्र-नौजवान उनके साथ हैं। परिवार में कौन साथ दे रहा है कौन नहीं दे रहा है यह तो सबको दिख रहा है। तेजप्रताप ने कहा कि व्यकक्ति विशेष के इशारे पर उन्हें् सोशल मीडिया पर गालियां दिलवाई जा रही है। लेकिन वे किसी को छोड़ेंगे नहीं। सभी पर वे मानहानि का मुकदमा करेंगे।  
तेजप्रताप के बदले सुर, कहा- नहीं तोड़ पाओगे कृष्ण- अर्जुन की ये जोड़ी
आरेजडी में घमासान व  अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है। अटकलें जोरों पर हैं कि लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच सब ठीक नहीं है। कल छोटे भाई से मिलने के लिए पहुंचे तेजप्रताप से तेजस्वी की बात तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने बड़े भाई को अनुशासन में रहने की नसीहत जरूर दी थी। इसके बाद तेजप्रताप के सुर बदल गये हैं। पिछले कुछ दिनों से तेजप्रताप लगातार पार्टी के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं। उनके टारगेट पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव हैं। वहीं तेजस्वी के साथ भी उनके टकराव की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वे लगातार अपने छोटे भाई के साथ अच्छे संबंधों की दुहाई दे रहे हैं।तेजप्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण- अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!' तेज प्रताप ने तेजस्वी् को बच्चाे, जगदानंद सिंह को शिशुपाल और संजय यादव को दुर्योधन तक कह दिया है। उन्होंवने कहा कि जगदानंद पर कार्रवाई तक वह चुप नहीं बैठेंगे। बाद में उन्होंलने फेसबुक पर अपने भाई के साथ एक तस्वीचर शेयर करते हुए लिखा कि कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी को कोई तोड़ नहीं पायेगा।
दोनों भाइयों के बीच फूट डाल रहे दोनों लोग
तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह और संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच फूट डाल रहे हैं। उन्होंनने कहा कि प्रदेश अध्योक्ष जगदानंद शिशुपाल की तरह काम कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई करनी होगी। वे इतनी बड़ी कुर्सी पर नहीं बैठ गए हैं। तेज ने कहा कि लालू जी को दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
संजय यादव दुर्योधन और शकुनी

तेज प्रताप ने तेजस्वीा के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना दुर्योधन और शकुनी से कर दी है। उनका कहना है कि ये लोग पार्टी को कमजोर करने और लालू परिवार को बिखेर देने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंजने कहा कि कोई भी साजिश वे सफल नहीं होने देंगे।
तेजस्वी अभी बच्चा।, समझा लेंगे उनको
तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वीय को अगर सीएम बनना है तो उनकी बात माननी ही होगी। उन्होंाने कहा कि वे अपने छोटे भाई को मना लेंगे। उन्होंीने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चाो हैं, वे उन्हेंन समझा लेने में कामयाब रहेंगे। इधर, तेजस्वीह और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी है। 

तेज प्रताप का सवाल- दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं करते पिताजी?
तेज प्रताप यादव ने अब इस मामले में अपने पिता लालू यादव को हस्तक्षेप करने की अपील की है। तेज प्रताप यादव ने न्यूज 18 से बात करते हुए अपने पिता को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। तेज प्रताप यादव ने कहा कि शिवानदं तिवारी अभी बयानबाजी कर रहे हैं। जगदानंद सिंह का समर्थन का रहे हैं। ये वहीं हैं जिन्होंने पिताजी को जेल भिजवाया था।तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिताजी अगर मुझे सुन रहे हैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वो चुप क्यों है? वो दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं कर रहे हैं। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि जब वो दिल्ली जाएंगे तो अपने पिता से इसपर बात करेंगे।