बिहार: छपरा में 15 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा- शराब पी थी, डीएम बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही होगी पुष्टि

बिहार में अभी नालंदा में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि सारण जिले के अमनौर व मकेर पुलिस स्टेशन एरिया में 15 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृत एक व्यक्ति के परिजन जहां शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं। वहीं अब पुलिस व प्रशासन शराब से मौत की बात को ही नकार रहा था। डीएम राजेश मीणा ने गुरुवार को प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि शराब से मौत से इनकार नहीं है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की बात कही। हालांकि जिला प्रशासन अब तक पांच लोगों के ही मरने की पुष्टि कर रहा है। 

बिहार: छपरा में 15 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा- शराब पी थी, डीएम बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही होगी पुष्टि

छपरा। बिहार में अभी नालंदा में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि सारण जिले के अमनौर व मकेर पुलिस स्टेशन एरिया में 15 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृत एक व्यक्ति के परिजन जहां शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं। वहीं अब पुलिस व प्रशासन शराब से मौत की बात को ही नकार रहा था। डीएम राजेश मीणा ने गुरुवार को प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि शराब से मौत से इनकार नहीं है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की बात कही। हालांकि जिला प्रशासन अब तक पांच लोगों के ही मरने की पुष्टि कर रहा है। 

राजस्थान: जालौर पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने महिला कांस्टेबल से मांगा एक रात का साथ, एसपी ने किया लाइन हाजिर

प्रशासन में खलबली मची

मंगलवार को जहां अमनौर के कृष्णा महतो(45) एवं रामनाथ महतो (55) के अलावा सिवान के अनिल मिस्त्री (40)की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को मकेर थाना क्षेत्र के नवकाढ़ा गांव के रघु राय के भरत राय(40), कैतुका नंदन गांव के बुटाई राय के पुत्र बृज बिहारी राय (70) व अमनौर पुलिस स्टेशन एरिया के बसंतपुर गांव के मो. ईसा (45) की मौत हो गई। मढ़ौरा में दो दिनों के अंदर चार, मकेर में एक, अमनौर में दो और दरियापुर में दो लोगों की मौत गुरुवार को होने के बाद अब मृतकों की संख्या 15 हो गई है।  तीन दिनों के अंदर 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं इलाजरत एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गयी है।पिछले तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौतों में से अधिकतर शवों का दाह संकार कर दिया गया। गुरुवार को मकेर में एक, अमनौर में दो और मढ़ौरा के चार और दरियापुर में दो लोगों के मरने की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गयी। पुलिस ने सुबह चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया। इनलोगों पर पहले से भी सात-सात मामले दर्ज हैं।

कई का हॉस्पीटल में हो रहा इलाज

परमानन्द छपरा गांव के मलिक महतो के पुत्र पलटन महतो(45), तारा अमनौर गांव के केदार बैठा के पुत्र संजय बैठा(22) एवं मुंद्रिका बैठा के पुत्र सूरज बैठा (24) का हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार इनकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। सूरज बैठा का इलाज छपरा के निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां स्थिति बिगडऩे के बाद उसे पटना के हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।मुजफ्फरपुर के मंसूरपुर में पलटन महतो व संजय बैठा का इलाज चल रहा है।

बोले डीएम-शराब से मौत से इनकार नहीं

डीएम राजेश मीणा ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि शराब से मौत से इनकार नहीं है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की बात कही। हालांकि जिला प्रशासन अब तक पांच लोगों के ही मरने की पुष्टि कर रहा है। डीएम ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि इन सभी मौतों में एक बात सामान्य है कि खून की उल्टी व पेट दर्द की शिकायत की गयी है। इधर एसपी संतोष कुमार ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आयी है जिन्हें चिह्नित कर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। 

देसी शराब पीने से भाई की मौत का दावा

नरसिंहभानपुर गांव के मृत युवक रामनाथ राय के भाई सकलदीप राय एवं पत्नी लालती देवी ने कहा कि बाजार के पास नहरिया पर उनकी मौत देसी शराब पीने से हुई है। वे सोमवार की शाम शराब पीकर घर आए थे। पेट एवं सिर में दर्द की बात कह रहे थे। रात्रि में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के कहने पर अमनौर पुलिस ने शव को छपरा भेजा। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। रामनाथ राज मिस्त्री थे। अन्य मृतकों कृष्णा महतो, अनिल मिस्त्री, भरत राय, बृज बिहारी राय एवं ईसा का आनन फानन दाह संस्कार करा दिया गया। बृजबिहारी के पुत्र ने स्वभाविक मौत की बात कही है। वहीं कृष्णा महतो के पुत्र ने ठंड से, भरत राय के परिजनों ने बीमारी से और मोहम्मद ईसा के पुत्र ने ठंड से मौत की बात कही है।

प्रशासन ने टीम गठित कर मृतक के परिजनों से की मुलाकात

इससे पहले डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर मढ़ौरा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की।प्रशासन ने मृतक के घरवालों से बातचीत की। इस टीम ने मीडियाकर्मियों के समक्ष जांच पड़ताल की स्थानीय मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में भी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों से बातचीत की।बातचीत और जांच पड़ताल के बाद मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने किसी की भी मौत जहरीली शराब से होने की बात से इनकार किया। साथ ही मुखिया संघ के अध्यक्ष ने भी बयान जारी कर शराब से हुई मौत को भ्रामक बताया था।

एमएलए ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
घटना की जानकारी पर सीवान के दरौली के सीपीआई एमएल के एमएलए सत्यदेव राम ने रामनाथ राय सहित सात मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने उनके समक्ष भी शराब के कारण ही मौत होने की बात कही। एमएलए सत्यदेव राम ने प्रशासन और सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताया। जहरीली शराब से हो रही मौत को रोकने में पूरी तरह असफल बताया।

जिन लोगों की हुई है मौत
कृष्णा महतो, ग्राम- परमानंदपुर, पुलिस स्टेशन- अमनौर, छपरा।
अनिल मिस्त्री, सीवान।
मो.ईसा, ग्राम- बसंतपुर, पुलिस स्टेशन - अमनौर, छपरा।
बिहारी राय, ग्राम- नंदन, मकेर पुलिस स्टेशन, छपरा।
रामनाथ राय, ग्राम- नरसिंह भानपुर, अमनौर पुलिस स्टेशन, छपरा।
भरत राय, ग्राम- नवकाढा, मकेर पुलिस स्टेशन, छपरा।
पप्पू सिंह, ग्राम- तारा अमनौर, मकेर पुलिस स्टेशन, छपरा।