बिहारः किसान पिता के सपने को बेटे ने किया सच, हेलीकाप्टर से दुल्हन लेकर घर पहुंचा दूल्हा

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में शुक्रवार को एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। बिजनसमैन संजीव कुमार दिवंगत पिता के सपने को सच करने के लिए हेलीकाप्टर से दुल्हन लाने लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन को लेकर वापस घर आये। दूल्हे ने कहा कि किसान पिता की इच्छा तो पूरी कर दी पर उनके हमारे बीच नहीं रहने से मन में कसक रह गई।

बिहारः किसान पिता के सपने को बेटे ने किया सच, हेलीकाप्टर से दुल्हन लेकर घर पहुंचा दूल्हा
  • दूल्हे ने दिल्ली से 24 घंटे के लिए 20 लाख में किया था हेलीकाप्टर बुक 

पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में शुक्रवार को एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। बिजनसमैन संजीव कुमार दिवंगत पिता के सपने को सच करने के लिए हेलीकाप्टर से दुल्हन लाने लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन को लेकर वापस घर आये। दूल्हे ने कहा कि किसान पिता की इच्छा तो पूरी कर दी पर उनके हमारे बीच नहीं रहने से मन में कसक रह गई। 

अब आम जनता के लिए यूं सरल हो जायेगी न्यायिक व्य्वस्था, PM मोदी ने E-Court project किया लॉन्च

मां को साथ लेकर पहुंचे लड़की के घर

दुल्हे ने 10 किलोमीटर के लिए 20 लाख रुपये में हेलीकाप्टर बुक किया। संजीव ने बताया कि पिता रामनंदन सिंह की ख्वाहिश थी कि मां को लेकर हेलीकाप्टर से मैं दुल्हन लेने जाऊं। वे पटना के परसा बाजार के सुमेरी टोला से हेलीकाप्टर लेकर उड़े। फुलवारीशरीफ की करोड़ी चक मित्रमंडल कालोनी में लैंड किए। दूल्हा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।  

एक बिजनसमैन तो दो भाई हैं डाक्टर
संजीव के छोटे भाई डाक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि पिता स्व. रामनंदन सिंह किसान थे। उनकी ख्वाहिश थी कि वह अपने बड़े बेटे को बिजनसमैन और दो बेटों को डाक्टर बनायें। ऐसा हुआ भी। प्रभात सागर दत्ता मेडिकल कालेज कोलकाता और उनके छोटे भाई नेशनल मेडिकल कालेज कोलकाता में डाक्टर हैं। संजीव कुमार का अंडा उत्पादन, रियल स्टेट एवं फार्म हाउस है।

दिल्ली से 24 घंटे के लिए लिया हेलीकाप्टर

प्रभात ने बताया कि पिता कि इच्छा को पूरा करते हुए हम दोनों भाइयों ने दिल्ली से 20 लाख रुपये में 24 घंटे के लिए हेलीकाप्टर बुक कराया। भाई को दूल्हा बनाकर हेलीकप्टर से दुल्हन निशी कुमारी के करोड़ी चक मित्रमंडल कालोनी के घर पर मां के साथ उतरे। प्रभात ने कहा कि दुख इस बात का है कि पिता जी अब हमारे बीच नहीं हैं। वह रहते तो खुशी दोगुनी हो जाती। लेकिन, हम दोनों ने उनकी इच्छा पूरी कर दी।