Bihar: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे दामाद, बैंड -बाजे से हुआ शाही स्वागत

बिहार के वैशाली जिले के सरसई गांव में शादी के बाद पहली बार दुल्हन अपने हसबैंड के साथ हेलीकॉप्टर से मैके पहुंची। गाजे-बाजे से दामाद व बेटी का शाही अंदाज में स्वागत किया गया। जमाई-बेटी का शाही स्वागत चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। 

Bihar: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे दामाद, बैंड -बाजे से हुआ शाही स्वागत
बेटी-दामाद का शाही स्वागत।
  • बेटी-जमाई की उतारी गई आरती

पटना। बिहार के वैशाली जिले के सरसई गांव में शादी के बाद पहली बार दुल्हन अपने हसबैंड के साथ हेलीकॉप्टर से मैके पहुंची। गाजे-बाजे से दामाद व बेटी का शाही अंदाज में स्वागत किया गया। जमाई-बेटी का शाही स्वागत चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। 
यह भी पढ़ें:LPU Placements 2025: एलपीयू के 2025 बैच के फाइनल इयर के स्टूडेंट को मिला 1.03 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन सुप्रिया रानी और बहनोई धीरज राय को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया। बिहार में यह पहला मौका है जब शादी के बाद कोई दामाद हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कृष्णा शर्मा के बहनोई धीरज राय मध्य प्रदेश में सीओ (सर्किल अफसर) के पद पर तैनात हैं। धीरज राय उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित अपने पैतृक गांव से हेलिकॉप्टर में सवार होकर वैशाली के सरसई गांव ससुराल पहुंचे थे। ससुराल में अपने स्वागत में की गयी तैयारी देख वो गदगद हो गये।
बैंड बाजे के साथ बेटी दामाद का स्वागत किया गया। दामाद संग परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर का सैर भी किया।अपने गांव की बिटिया को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष पलक बिछाए हुए थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा लोगों ने बिटिया सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। हैलिपैड से कार द्वारा बेटी-दामाद घर तक लाये गये। घर में नये जोड़े की आरती उतारी गयी। पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। लगभग एक घंटे तक हेलीकॉप्टर रुका। कृष्ण शर्मा ने अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से सैर की।
हेलीकॉप्टर से बेटी-दामाद के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां और प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी थी। इस दौरान सरसई थाना प्रभारी मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी। बेटी-दामाद का अभय शर्मा, मुकेश शर्मा, पूनम शर्मा, रंभा शर्मा, सुस्मिता शर्मा, मोहित शर्मा और श्रृति शर्मा समेत अन्य परिजनों ने स्वागत किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी नये जोड़े का भव्य स्वागत किया।स्वागत करनेवालों में चिता सिंह, बालमुकुंद शर्मा, बुलबुल शर्मा, गगनदेव शर्मा, युगल किशोर शर्मा, इंद्रजीत सिंह, केशव झा, गोपाल झा, आलोक शर्मा, आदर्श, शुभम, सौरभ, विक्रम, नीरज, अनुज आदि शामिल थे।