Bihar Sand Scam : धनबाद के सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को ED ने किया अरेस्ट

बिहार में 250 करोड़ रुपये के बालू घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को धनबाद के बिजनसमैन सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को अरेस्ट कर लिया है।  ईडी ने गुरुवार  को धनबाद में सुरेंद्र जिंदल बबन सिंह व मिथिलेश सिंह के अलावा बिहार में पटना के बोरिंग रोड और बिहटा के परेव में ईडी ने ब्राडसन कंपनी के एमडी अशोक कुमार के ठिकानों पर रेड मारा था।

Bihar Sand Scam : धनबाद के सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को ED ने किया अरेस्ट
सुरेंद्र जिंदल (फाइल फोटो)।
  • मिथिलेश सिंह के अरेस्ट कर ईडी कर रही है पूछताछ
  • रेड के दौरान ईडी ने बरामद किये कई अहम दस्तावेज 
  • बिहार में पटना और बिहटा व झारखंड के धनबाद में रेड

पटना। बिहार में 250 करोड़ रुपये के बालू घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को धनबाद के बिजनसमैन सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को अरेस्ट कर लिया है।  ईडी ने गुरुवार  को धनबाद में सुरेंद्र जिंदल बबन सिंह व मिथिलेश सिंह के अलावा बिहार में पटना के बोरिंग रोड और बिहटा के परेव में ईडी ने ब्राडसन कंपनी के एमडी अशोक कुमार के ठिकानों पर रेड मारा था।

यह भी पढ़ें:Bihar Sand Scam : 250 करोड़ के बालू घोटाले में सुरेंद्र जिंदल के ठिकानों पर ED की रेड, मिथिलेश सिंह अरेस्ट

जिंदल व बबन को सड़क मार्ग से पटना ले गयी इडी की टीम

ईडी पटना की टीम ने धनबाद के बड़े बिजनसमैनव बालू कारोबारी सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को अरेस्ट कर पटना ले गयी है। वहीं पूछ-ताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा। जानकार सोर्सेज के अनुसार गुरुवार आधी रात के बाद इडी की टीम ने दोनों बिजनसमैन को अरेस्ट कर लिया। दोनों को रात में उनके घर पर ही रखा गया। ईडी की टीम शुक्रवार सुबह दोनों बिजनसमैन को अलग-अलग वाहनों से लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी। रेड व प्रारंभिक पूछ-ताछ में मिली जानकारी के आधार पर सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को अरेस्ट करने का निर्णय लिया गया। दोनों ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड में बड़े पार्टनर हैं। 

ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े दर्जनों लोगों को नोटिस

जानकार सोर्सेज का कहना है कि ईडी की टीम ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े दर्जनों लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। इसमें धनबाद के कई रियल स्टेट बिजनसमैनतथा कुछ शराब व्यवसायी भी हैं। अब तक वैसे लोग को ही ईडी ने अरेस्ट किया है जो कंपनी में बड़े शेयर होल्डर हैं। कोयलांचल के दर्जनों ऐसे बिजनमसैन भी हैं, जिन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बालू बिजनसमैन में पैसा लगाया है। ईडी की रेड में बरामद कागजात व अरेस्ट किये गये बिजनमसैन से मिली जानकारी के आधार पर ऐसे अप्रत्यक्ष निवेशकों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इनमें से कुछ लोगों को नोटिस भी किये जाने की सूचना है। हालांकि, नोटिस की ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।

पटना में मिथिलेश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद ईडी ने किया अरेस्ट 
अशोक कुमार के बिजनस पार्टनर और ब्राडसन के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद ईडी ने अरेस्ट कर लिया। ईडी ने अब सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है।  बालू के घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने गुरुवार को झारखंड में धनबाद के साथ ही बिहार में पटना और बिहटा में रेड किया था। 
रेड में अहम दस्तावेज बरामद
झारखंड में सुरेंद्र जिंदल, बबन सिंह और मिथिलेश सिंह , पटना के बोरिंग रोड स्थित ब्राडसन के ऑफिस में रेड मारा गया। पटना से सटे बिहटा के परेव में ब्राडसन कंपनी के एमडी अशोक कुमार के पैतृक गांव पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। दोनों स्थानों पर हुई रेड के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। सोर्सेज का कहना है कि बोरिंग रोड में अशोक कुमार के पुत्र व एमएलसी जीवन कुमार ऑफिस संचालित करते हैं। यहां से भी कुछ अहम कागजात बरामद किए गए हैं।

सुरेंद्र जिंदल, मिथिलेश सिंह व बबन सिंह अरेस्ट
इससे पहले ईडी ने ब्राडसन कमोडिटी में अशोक कुमार के सहयोगी और बालू कारोबार में उनके पार्टनर मिथिलेश सिंह को निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। सुबह से शाम तक चली पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। ईडी ने शुक्रवार को धनबाद के सुरेंद्र जिंदल व बबन सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है। मिथिलेश सिंह बिहार के रहने वाले हैं। झारखंड और बिहार के बड़े बालू बिजनसमैन में इनका नाम है। बालू घोटाले के मामले में ईडी की जांच के दायरे में कई लोग हैं। इनमें मिथिलेश सिंह भी आते हैं। 
बिहार के में हुए बालू घोटाला मामले में ईडी ने बालू में पैसे लगाने वाले बड़े बिजनसमैन व जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया को अरेस्ट किया था। धनबाद के जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह को भी ईडी ने पटना से अरेस्ट कर जेल भेजा था। इसके पहले भी ईडी की टीम ने विगत पांच जून 2023 को पटना ,धनबाद,रांची  के आधा दर्जन बालू बिजनसमैन के घर, ऑफिस समेत 24 ठिकानों पर रेड की थी। ईडी की रेड से से धनबाद के बालू माफिया और उनके पोषक लोगों में हड़कंप है। जगनारायण सिंह व सतीश सिंह आदित्य मल्टीकॉम ग्रुप में डायरेक्टर रहे हैं। पूर्व गिरफ्तार बालू कारोबारी सह जेडीयू एमएलएसी राधाचरण सेठ के साथ बालू सिंडिकेट में सहयोगी हैं। कंपनी का बालू  कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों में चलता रहा  है।  राधाचरण आदित्य मल्टीकाम और ब्राडसन के साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे। इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे। कहा जाता है कि आदित्य मल्टीकाम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है। इडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर रेड मारा था। आदित्य मल्टीकाम को भी नोटिस दिया गया था।
250 करोड़ का  बालू घोटाला
बिहार ईडी की टीम जिस बालू घोटाले की जांच धनबाद में कर रही है वह  लगभग 250 करोड़ रुपये का है। सबसे पहले वर्ष 2022 में इनकम टैक्स की टीम ने ब्राडसन कंपनी के निदेशकों के ठिकाने पर रेड कर करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा किया था। इसकी जांच में पीएमएलए का मामला सामने आने के बाद इस मामले को ईडी ने अपने पास दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी। ईडी ने इसी साल पांच जून को ब्राडसन के बिजनसमैन के पटना, आरा, धनबाद, हजारीबाग और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर रेड मारा था। धनबाद के 11 सहित हजारीबाग, बिहार और बंगाल में 24 ठिकानों पर रेड हुई थी।

धनबाद में बालू माइनिंग से जुड़ी ब्राडशन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कंपनी के पार्टनर सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह निशाने पर थे। इसी मामले में कुछ कागजात मिलने के कारण ईडी ने बिल्डर रितेश शर्मा के घर में भी रेड की थी। हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व सचिव संजय सिंह के ठिकानों पर भी रेड की गई थी। पटना, आरा, औरंगाबाद, डेहरी व कोलकाता मेंभी ईडी ने रेड की थी। मामले में पुंज सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है।