बिहारः रीना पासवान का गंभीर आरोप, पारस ने मिनिस्टर बनने के लिए तोड़ी पार्टी,कहा- चिराग को लेकर भी है डर

दिवंगत सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान ने अपने देवर व सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति कुमार पारस के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। मीडिया से बातचीत में रीना ने आरोप लगाया कि केवल मिनिस्टर बनने के लिए पशुपति कुमार पारस ने पार्टी (एलजेपी) को तोड़ दिया। अगर उन्होंने खुलकर बताया होता कि वो मंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पार्टी तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।

बिहारः रीना पासवान का गंभीर आरोप, पारस ने मिनिस्टर बनने के लिए तोड़ी पार्टी,कहा- चिराग को लेकर भी है डर

पटना। दिवंगत सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान ने अपने देवर व सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति कुमार पारस के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। मीडिया से बातचीत में रीना ने आरोप लगाया कि केवल मिनिस्टर बनने के लिए पशुपति कुमार पारस ने पार्टी (एलजेपी) को तोड़ दिया। अगर उन्होंने खुलकर बताया होता कि वो मिनिस्टर बनना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पार्टी तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।

IPL 2021 Final CSK vs KKR: चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता को हराया, चौथी बार चैंपियन बनी धौनी की टीम

उन्होंने कहा कि 44 साल तक परिवार के साथ रहने के बाद अब मुझे पति के साथ क्या संबंध था ये बताना पड़ रहा है। रीना ने कहा कि मुझे बेटे चिराग पासवान को लेकर चिंता होती है। डर से मैं उसके साथ दोस्त को रखती हूं। 

रामविलास के रहते ही बनानी शुरू कर दी थी दूरी

रीना ने कहा कि रामविलास के हॉस्पीटल में रहने के समय से ही पारस ने हमसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। पार्टी और परिवार के खिलाफ उधर-उधर बोलने का कारण हॉस्पीटल से फोनकर रामविलास ने पारस से पूछा था। रीना ने बताया कि रामविलास पारस से जानना चाहते थे कि उनके मन में चल क्या रहा है। रीना ने कहा कि रामविलास के निधन के बाद हमारे फोन तक नहीं उठाये जाते थे। मैंने अपनी देवरानी से भी बात करने की काफी कोशिश की पर उन्होंने भी हमसे संपर्क करना ठीक न समझा।

नीतीश कुमार की लोगों को जाति में बांटने की राजनीति समझ नहीं आती
मौके पर मौजूद चिराग ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार की लोगों को जाति में बांटने की राजनीति समझ नहीं आती। बिहार सीएम जनता का नुकसान कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि नीतीश के साथ हमारी पार्टी के ना रहने की वजह पिता रामविलास थे। उन्होंने कहा कि रामविलास नहीं चाहते थे कि नीतीश के साथ लोजपा रहे। 
रामविलास पासवान मुझे मिनिस्टर बनाना चाहते थे: रीना पासवान
रीना पासवान ने कहा है- 'दिवंगत रामविलास पासवान मुझे मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन मुझे राजनीति में नहीं आना था, इसलिए मना कर दिया था। वह मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ाना चाहते थे।