बिहार पुलिस को स्वतंत्रता दिवस पर मिले 26 मेडल, ADG नैयर हसनैन खान को प्रसिडेंट का पुलिस मेडल

सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस को 27 मेडल मिले हैं। इसमें सात गैलंट्री , दो विशिष्ट सेवा के लिए प्रसिडेंट का पुलिस मेडल और 17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल शामिल हैं। EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान को भी विशिष्ट सेवा के लिए प्रसिडेंट का पुलिस मेडल मिला है। 

बिहार पुलिस को स्वतंत्रता दिवस पर मिले 26 मेडल, ADG नैयर हसनैन खान को प्रसिडेंट का पुलिस मेडल

पटना। सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस को 27 मेडल मिले हैं। इसमें सात गैलंट्री , दो विशिष्ट सेवा के लिए प्रसिडेंट का पुलिस मेडल और 17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल शामिल हैं। EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान को भी विशिष्ट सेवा के लिए प्रसिडेंट का पुलिस मेडल मिला है। 

यह भी पढ़ें:मां-बेटे की एक साथ  Kerala Public Service Commission की एग्जाम पास की
सेंट्रल डेपुटेशन गये बिहार कैडर के आइपीएस अफसर कुंदन कृष्णन और पंकज कुमार दाराद को भी प्रसिडेंट के पुलिस मेडल से अलंकृत किया गया है। 
गैलेंट्री मेडल 
सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, बैजनाथ कुमार व संतोष कुमार सिंह। जूनियर कमांडो अंजन कुंअर, बिमलेश कुमार, राजेश कुंअर और इंद्रदेव कुमार।
बिहार को सात शौर्य पदक, दो विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक व  17 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है।
प्रसिडेंट का पुलिस मेडल

नैयर हसनैन खान, एडीजी, ईओयू, सुदेश यादव, इंस्पेक्टर, स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल
मो शुजाउद्दीन, एएलटीएफ इंचार्ज, मुजफ्फरपुर, सुदर्शन राय, एएसआइ, SVU, आदित्य कुमार अवस्थी, एसआइ, सीआइडी, पटना, राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, एएसआइ, पुलिस हेडक्वार्टर, काशीनाथ महतो, हवलदार, बीएसएपी-14, दिलीप कुमार, एएसआइ, सीआइडी, पटना, मधुसूदन पासवान, एएसआइ, तकनीकी सेल, मुजफ्फरपुर, घनश्याम सिंह, एएसआइ, एटीएस पटना। रोशन लाल महतो, हवलदार, एटीएस पटना, मिथिलेश कुमार सिंह, कांस्टेबल, एससीआरबी, पटना, उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार, पुलिस हेडक्वार्टर, जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार, पुलिस हेडक्वार्टर ,विजेश प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार, एटीएस, पटना, दीपक कुमार पोद्दार, कांस्टेबल, पुलिस लाइन, डेहरी, व्यास प्रसाद, कांस्टेबल, रोहतास जिला पुलिस,  बसंत कुमार, कांस्टेबल, रोहतास जिला पुलिस व रघुनाथ सिंह, कांस्टेबल, डीआइजी ऑफिस बेतिया।