Bihar: नरेंद्र मोदी ही करेंगे स्वामी सहजानंद के सपनों को पूरा: अमित शाह

सेंट्ल होम मिनिस्टर सह सहाकिरता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं। इस समय स्वामी सहजानंद जी का बिहार गर्त में जा रहा है। इसे हमें बाहर निकालना होगा। अमित शाह शनिवार को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम को संबोधित कर रहे थे। 

Bihar: नरेंद्र मोदी ही करेंगे स्वामी सहजानंद के सपनों को पूरा: अमित शाह
  • सेंट्रल गवनर्मेंट ने किसानों को दिया सवा दो लाख करोड़

पटना। सेंट्ल होम मिनिस्टर सह सहाकिरता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं। इस समय स्वामी सहजानंद जी का बिहार गर्त में जा रहा है। इसे हमें बाहर निकालना होगा। अमित शाह शनिवार को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम को संबोधित कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें:Delhi: दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट,  पाकिस्तान जाने की फिराक में थे आरोपित


अमित शाह ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने किसानों व मजदूरों की खुशहाली के लिए अपना जीवन समर्पित किया व उन्हें देश की सभी व्यवस्थाओं में केंद्र बिंदु बनाया। स्वामी जी के किसानों व मजदूरों के प्रति विचारों को मोदी जी जमीन पर चरितार्थ कर रहे हैं। सहजानंद जी व सुभाष बाबू एक दूसरे से जुड़े हुए थे। दंडी स्वामी होने के बावजूद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। जब जमींदारों द्वारा किसानों से जबरन कर वसूल जाता था तब स्वामी जी ने कहा था कि "कैसे लोगे मालगुजारी (टैक्स), लठ हमारा जिंदाबाद। स्वामी जी ने उस समय कहा था कि जो अन्न-वस्त्र उपजायेगा, अब वो कानून बनायेगा l यह भारतवर्ष उसी का है, अब शासन वही चलायेगा l उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को बजट से बाहर कर दिया था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को बजट के केंद्र में ला दिया है। 


बार-बार धोखा देना नीतीश कुमार की आदत
होम मिनिस्टर बार-बार धोखा देना नीतीश कुमार की आदत बन गई है। मैंने इतना झूठ बोल कर दल-बदल करने वाला व्यक्ति आजतक नहीं देखा। हर तीन साल में नीतीश कुमार जी को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है लेकिन जनता एक बार फिर से 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।नीतीश कुमार चारा चोर के साथ बैठे हैं।
नीतीश कुमार के लिए BJP के सभी दरवाजे 
अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार व महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सभी रास्ते दरवाजे बंद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के भीतर नीतीश कुमार का पूरा जीवन सिर्फ कांग्रेस विरोध में गुजरा, वो नीतीश कुमार सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की लालच में सोनिया गांधी की शरण में जाकर बैठ गये।अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने दूसरी बार धोखा दिया है लेकिन अब नीतीश जी हमें धोखा नहीं दे सकते क्योंकि अब हम नीतीश जी को राजग में लेंगे ही नहीं। नीतीश जी के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे अब बंद हैं।

तीन साल पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बननेका सपना आता है

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बिहार में डेयरी की बहुत संभावनाएं हैं। बिहार में भूमि है, पानी है और मेहनतकश किसान हैं। बिहार में ढंग से व्यवस्था की जाए, तो पूरे भारत का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य बिहार बन सकता है।अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार चारा चोर के साथ बैठे हैं. इससे किसानों का क्या भला होगा।आये दिन यह सुनने को मिलता है कि नीतीश कुमार और लालू यादव में डील हुआ है कि उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनायेंगे। वो तो पहले से ही मुख्यमंत्री हैं. जब वादा किया है मुख्यमंत्री बनना है, तो जनता को क्यों नहीं बताते, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे। सबको पता है कि वेलालूजी को भी धोखा देंगे। शाह ने कहा कि हर तीन साल पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बननेका सपना आता है, लेकिन उन्हें भी मालूम है कि दिल्ली मेंअभी कोई वैकेंसी नहीं है. 2024 मेंभी नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।
किसानों के बैंक अकाउंट में सवा दो लाख करोड़
होम मिनिस्टर ने कहा कि किसानों के बैंक अकाउंट में सबा दो लाख करोड़ रुपये पहुंचाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। तेजस्वी यादव ने कहा था यूरिया कम आ रही है, लेकिन सच्चाई हैकि पहले से डेढ गुणा ज्यादा यूरिया सेंट्रल गवर्नमेंट ने किसानों को भेजा है, लेकिन बिहार में कालाबाजारी के कारण यह किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है। बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि एक बार आप बीजेपी की पूर्णबहुमत की सरकार बना दीजिए। ऊपर नरेंद्र मोदी है ही नीचे भी बीजेपी की सरकार बना दीजिए। मैं आज ही कहता हूं कि लालूजी आप चिंता मत करों चारा की चोरी अब नहीं होनेवाली है, क्यों कि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी को अब नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं
अमित शाह ने कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सभी दरवाजे बंद हैं। विश्ववासघात करने और झूठ बोलने वाले व्यक्ति के लिए अब बीजेपी में कोई जगह नहीं है। बीजेपी को अब उन पर विश्वास नहीं है। अमित शाह ने कहा कि लालटेन से जो लौ उठी है, उसमें पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं। मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करनेवाले चुप हो जाएं।शाह ने कहा कि वादा करता हूं कि बिहार को विकासशील से विकसित बिहार बना देंगे। बिहार में अब जंगलराज नहीं आने देंगे।
'लालू की गोद में जाकर बैठे नीतीश'
अमित शाह ने कहा कि अब नीतीश के राज में देश का सबसे अधिक दूध उत्पादन वाला राज्य कैसे बिहार बनेगा? क्योंकि दूध उत्पादन के लिए पशु चाहिए और पशु को चारा चाहिए, लेकिन प्रदेश का सीएम चारा चोरी करने वाले लालू की गोद में जाकर बैठ गया है, तो किसानों का भला कैसे होगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी गवर्नमेंट ने सहकारिता के माध्यम से दो लाख पंचायतों में सरकारी डेयरी बनाने का संकल्प किया है। डेयरी के लिए सबसे उपयुक्त जगह बिहार है। यहांं भूमि, पानी और मेहनतकश मजदूर हैं। बिहार वालों आप लालू की चिंता मत करो, क्योंकि बिहार में अब चारा चोरी भी नहीं होगा क्योंकि 2025 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी।

कांग्रेस सरकार की तुलना में पांचगुना बढ़ा कृषि बजट
होम मिनिस्टर ने सेंट्रल में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 में मनमोहन-सोनिया सरकार के दौरान कृषि का बजट 25 हजार करोड़ रुपया था। 2023 के बजट में मोदी सरकार ने कृषि का बजट बढ़ाकर एक लाख 25 हजार करोड़ रुपया कर दिया है। यही बताता है कि देश के पीएम ने किसानों को केंद्र में रखा है।
कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर के नेतृत्व में किया गया था। मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवलाल विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, राजीव प्रताप रूढ़ी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, महाचंद्र प्रसाद सिंह के अलावा दर्जनों एमएलए उपस्थित थे।
'जंगलराज' को लेकर निशाने पर रहे नीतीश कुमार

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बेतिया के लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल कैंपस में आयोजित जनसभा में  सीएम नीतिश पर दमकर हमला बोला। उन्होंने 33 मिनट के भाषण में चंपारण के विकास का आश्वासन गिया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को जंगलराज से मुक्ति का संकल्प दिलाया। भारत माता का जयकारा लगवाया।होम मिनिस्टर ने चंपारण की धरती को सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और मोहनदास की कर्मभूमि बताते हुए नमन किया। शाह ने नीतीश कुमार को निशाने पर रखा। बीच-बीच में राजद और कांग्रेस को भी लपेटा। बिहार के जंगल राज की भी याद दिलाई। मोदी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसमे बिहार सरकार की ओर से लगाई जा रही अड़ंगा से भी लोगों को अवगत कराया।