बिहार: राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो के कंधे में फ्रैक्चर,कमर में भी चोट

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ रविवार को पटना में राबड़ी आवास में अपने नयेकमरे में जाते समय सीठी चढ़ते हुए गिर गये। दो सीढ़ी एक साथ चढ़ गये, जिससे असंतुलित होकर गिर गये। इससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। कमर में भी चोट लगी है।

बिहार: राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो के कंधे में फ्रैक्चर,कमर में भी चोट

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ रविवार को पटना में राबड़ी आवास में अपने नयेकमरे में जाते समय सीठी चढ़ते हुए गिर गये। दो सीढ़ी एक साथ चढ़ गये, जिससे असंतुलित होकर गिर गये। इससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। कमर में भी चोट लगी है।

यह भी पढ़ें:गुजरात : गोधरा कांड के दौरान ट्रेन में आग लगाने वाले रफीक भटुक को उम्रकैद

आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव को कंकड़बाग के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इलाज के बाद लालू प्रसाद यादव को वापसी घर ले आया गया है। जांच के बाद डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा घबराने जैसी कोई बात नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर है। इसलिए उन्हें घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है।लू के गिरने की खबर सुनते ही नेता और कार्यकर्ता चिंतित हो गये। बड़ी संख्या में  पार्टी नेता व कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास भी पहुंचे थे।  

किंडनी की इलाज के लिए सिंगापुर जानेवाले हैं लालू

 लालू को 14 जून को CBI कोर्ट ने उनका पासपोर्ट वापस कर दिया था, क्योंकि उन्होंने सिंगापुर में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की इच्छा जाहिर की थी। वह पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क में हैं।पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले BJP नेता आरके सिन्हासे मुलाकात की थी और पूरी जानकारी ली थी।

डॉक्टर ने दी थी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह

RJD सुप्रीमो की किडनी खराब हो गई है। लगभग तीन महीने पहले जब उन्हें रांची के RIMS से AIIMS, दिल्ली शिफ्ट किया गया था, तब डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। लालू यादव से डोनर तैयार करने के लिए भी कहा गया था। उनकी किडनी का मात्र 10% हिस्सा काम कर रहा था।डॉक्टर के मुताबिक किडनी का क्रिएटिनिन लेवल 1 से नीचे रहना चाहिए, लालू प्रसाद का वो बढ़कर 5 से ज्यादा हो गया था। हालांकि AIIMS में लगभग 1 महीने के इलाज के बाद उसे नियंत्रित किया गया है।

कई बीमारियों से हैं पीड़ित हैं लालू

लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है। उन्हें किडनी की भी परेशानी है।