बिहार: लालू के लाल तेज प्रताप का LP आंदोलन शुरू,गांधी मैदान से पैदल पहुंचे JP आवास

आरजेडी में तेजस्वी व जगदानंद से से नाराज चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को लालू प्रसाद (LP) यात्रा शुरु की। पटना के गांधी मैदान पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे नंगे पांव जेपी आवास चरखा समिति गये।

बिहार: लालू के लाल तेज प्रताप का LP आंदोलन शुरू,गांधी मैदान से पैदल पहुंचे JP आवास
  • छात्र और जनता ही मेरी पार्टी है, छात्रों को शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर एकजुट करेंगे

पटना। आरजेडी में तेजस्वी व जगदानंद से से नाराज चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को लालू प्रसाद (LP) यात्रा शुरु की। पटना के गांधी मैदान पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे नंगे पांव जेपी आवास चरखा समिति गये।

बिहार : दरभंगा एयरपोर्ट के लिए तीन अरब 36 करोड़ मंजूर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर

जयप्रकाश की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना मकसद
जनशक्ति यात्रा के दौरान जेपी गोलंबर से सैकड़ों समर्थकों के साथ तेज प्रताप यादव नंगे पैर चरखा समिति पहुंचे. यहां उन्होंने लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर तेज प्रताप ने उनके पद चिन्हों पर चलने की बातें कही. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव से कोई झगड़ा नहीं है. पद यात्रा के दौरान राजद नेता तेज प्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा है कि उनके और उनके भाई के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है।उन्होंने अपने पिता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को जेपी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि वह इस यात्रा के लिए अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेकर अपने घर से निकले हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे पिताजी ने छात्र आन्दोलन में JP का साथ दिया था, हम भी उनके साथ खड़े हैं। बिहार में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर हम छात्रों को एकजुट करेंगे। तेज प्रताप ने पार्टी के ऊपर सवाल पूछे जाने पर कहा- छात्र और जनता ही मेरी पार्टी है।कार्यक्रम में उनके संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यात्रा गांधी मैदान से एग्जीबिशन रोड होते हुए, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी होकर कांग्रेस मैदान होते हुए चरखा समिति गई। छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्य परिषद का झंडा लेकर पैदल मार्च में शामिल हुए। तेज प्रताप के समर्थक इस आंदोलन को LP आंदोलन का नाम दे रहे हैं। उनका कहना है कि हाल में ही लालू प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RJD कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि जेल जाने से मत डरो। लालू ने ये मैसेज अपने दोनों बेटों को भी दिया था। लालू चाहते थे कि उनके बेटे सड़क पर आकर आंदोलन करें।

जेपी गोलंबर से निकले तेज प्रताप यादव भरी दोपहरी में नंगे पांव चरखा समिति पहुंचे। इस दौरान जब तेज प्रताप यादव का पैर जलने लगा तो मौके पर मौजूद समर्थक उनके पैरों पर बिसलेरी का पानी डालने में लगे थे।छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने बताया- यात्रा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई है। पदयात्रा का मकसद है जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर पदयात्रा निकालने के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने पदयात्रा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को भी दिया था। उन्होंने कहा था- अपने अर्जुन (तेजस्वी यादव) को भी बुला रहे हैं। वे आएं, उनका इंतजार होगा।