बिहार: पटना वाले 'खान सर' का असली नाम अमित सिंह नहीं फैसल खान है

बिहार में सोशल मीडिया के फेमस टीचर पटना वाले खान सर का असली नाम का खुलासा हो गया है। सहयोगियों ने बताया है उनका असली नाम अमित सिंह नहीं है। खान सर का असली नाम फैसल खान है।

बिहार: पटना वाले 'खान सर' का असली नाम अमित सिंह नहीं फैसल खान है
खान सर का असली नाम फैसल खान।

पटना। बिहार में सोशल मीडिया के फेमस टीचर पटना वाले खान सर का असली नाम का खुलासा हो गया है। सहयोगियों ने बताया है उनका असली नाम अमित सिंह नहीं है। खान सर का असली नाम फैसल खान है।
न्यूज  चैनल आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पटना वाले खान सर का असली नाम फैसल खान बताया जा रहा है। पटना के उनके कोचिंग के मकान मालिक और खान सर के करीबी सहयोगियों ने यह जानकरी दिया था। उनके सहयोगियों सोशल मीडिया पर चल रहे उनके अमित सिंह के नाम को खारिज कर दिया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि खान सर का असली नाम अमित सिंह है।
वीडियो बनाकर नाम पर  किया खुलासा, दी थी सफाई

खान सर ने अपने नाम को लेकर कहा कि लोग मेरे नाम को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि मेरा नाम अमित सिंह नहीं है। मेरे नाम के अंत में 'खान' ही लगा है। मुझे जाति और संप्रदाय से मतलब नहीं है, मैं इंसानियत में विश्वास करता हूं।उन्होंने किसी समुदाय के बारे में गलत नहीं कहा है। कुछ लोग उनके बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं। ऐसा चलता रहा तो, वे जल्द यूट्यूब पर पढ़ाना छोड़ देंगे।
.उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें खान सर पाकिस्तान के कुछ बच्चों पर विवादित टिप्पणी कर रहे थे।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि बच्चे तुम पढ़ लो, वरना अपने बाप की तरह ही पंच्चर साटते रह जाओगे। वीडियो में वे कहते सुने जा रहे हैं कि ये लोग 18-18 बच्चे पैदा कर लेते हैं। और किसी से बकरा कटवाता है। किसी से पंच्चर सटवाता है।
सोशल मीडिया पर चर्चित हैं खान सर

पटना वाले खान सर यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर जीएस पढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब चर्चा में रहता है।खान सर का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center है। इस पर लगभग 10 मिलियन सब्सक्राइवर है।यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर पढ़ाते हैं जीएस और सामान्य ज्ञान पटना वाले खान सर यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर जीएस और सामान्य ज्ञान पढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खासे चर्चा में रहता है। खान सर का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center है। इस पर करीब 10 मिलियन सब्सक्राइवर है। खान सर के हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ रहता है।