बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की बैठक,एमएलए,खादी आयोग के डायरेक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल

बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ सर्वोदय ग्राम परिसर में ज कई दशकों बाद हुई बैठक काफी उत्साह जनक रहा।संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के एमएलए पंकज मिश्रा जी,खादी ग्रामोद्योग आयोग(सेंट्रल गवर्नमेंट) के स्टेट डायरेक्टर वी.एस बागुल,सहायक निदेशक एस. के. भुंइयां,गोपाल जी समेत अन्य उपस्थित थे।

बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ की बैठक,एमएलए,खादी आयोग के डायरेक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल
  • दशकों बाद लौटी रौनक

सीतामढ़ी।बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ सर्वोदय ग्राम परिसर में ज कई दशकों बाद हुई बैठक काफी उत्साह जनक रहा।संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर के एमएलए पंकज मिश्रा जी,खादी ग्रामोद्योग आयोग(सेंट्रल गवर्नमेंट) के स्टेट डायरेक्टर वी.एस बागुल,सहायक निदेशक एस. के. भुंइयां,गोपाल जी समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में संघ के मंत्री रमाशंकर प्रसाद,कोषाध्यक्ष रामबल्लभ राय,देवेंद्र ठाकुर, मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, समस्तीपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री धीरेंद्र कार्यी, खगड़िया जिला खादी ग्रामोद्योग संघ गोगरी के मंत्री निताई कुमार,बिहार शरीफ जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री विनय चौधरी, धनबाद जिला खादी ग्रामोद्योग के विमलेश कुमार सहित सभी विकेन्द्रित इकाइयों के अध्यक्ष/मंत्री एवं प्रतिनिधि शामिल थे।मौके पर पहुंची बिहार के गांधी एवं बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के प्राण प्रतिष्ठापक स्व.लक्ष्मी बाबू के पुत्रवधू एवं पौत्र बाबू अजय नारायण एवं स्व.ध्वजा बाबू के पौत्र संजीव साहू जी को एमएलए पंकज मिश्रा, संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी एवं आयोग के निदेशक वी.एस बागुल, सहायक निदेशक  एस.के.भुंइयां एवं आयोग के अधिकारी  गोपाल जी ने खादी का सूत एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।