Bihar : JDU एमएलसी राधाचरण सेठ 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये जेल, पूछताछ के लिए रिमांड करेगी ED

बिहार में बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को कोर्ट में पेशी के बाद जेल बेउर भेज दिया गया है। वे 14 दिनों तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में रहेंगे।

Bihar : JDU एमएलसी राधाचरण सेठ 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये जेल, पूछताछ के लिए रिमांड करेगी ED
राधाचरण सेठ (फाइल फोटो)।
  • 27 सितंबर को पूरी होगी ज्यूडिशियल कस्टडी
  • ईडी रिमांड के लिए कोर्ट से करेगी आग्रह

पटना। बिहार में बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को कोर्ट में पेशी के बाद जेल बेउर भेज दिया गया है। वे 14 दिनों तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: राजस्व कर्मी को पांच हजार घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा
ईडी अफसरों की टीम गुरुवार की दोपहर बाद गिरफ्तार सेठ को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले को ध्यान पूर्वक सुना। इसके पहले राधाचरण सेठ  के वकील ने कोर्ट से कहा कि एमएलसी को कई बीमारियां हैं। रात से उन्हें सीने में दर्द भी है। वकील का कोर्ट से आग्रह था कि उन्हें जेल के सामान्य वार्ड में न रखकर मेडिकल वार्ड में रखा जाए। ईडी के वकील ने इस मांग का कोई विरोध नहीं किया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जेल के डॉक्टर राधाचरण की जांच करेंगे।अगर उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तो वैसी स्थिति में उन्हें मेडिकल वार्ड में रखा जाए। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया। इसके बाद सेठ को बेउर जेल भेज दिया गया। जेडीयू एमएलएसी की ज्यूडिशियल कस्टडी की अवधि 27 सितंबर को पूरी होने के बाद वापस कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस दौरान ईडी कोर्ट से उनकी रिमांड का आग्रह करेगा। कोर्ट की अनुमति होगी तो ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर एक बार फिर पूछताछ करेगी।
बार-बार बाथरूम जाने की अनुमति भी मांगते रहे सेठ
ईडी ने राधाचरण सेठ को बुधवार को लगभग 15 घंटे चली रेड के बाद आरा अनाइठ में बिहारी मिल के पास स्थित उनके फॉर्म हाउस से से अरेस्ट किया था। अरेस्टिंग के बाद उन्हें पटना लाया गया था। ईडी की एक स्पेशल टीम ने राधाचरण से रातभर रेवन्यू चोरी और बालू के इलगल बिजनस से धन उगाही से संबंधित सवाल पूछे। इस दौरान सेठ लगातार अपने बीमार होने की बात दोहराते रहे। सोर्सेज का कहना है कि एमएलसी बार-बार बाथरूम जाने की अनुमति भी मांगते रहे। राधाचरण से लगभग 18 घंटों तक किस्तों में पूछताछ की गई गई। सेठ पर कि बालू कारोबार और अन्य गतिविधियों से 77.50 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का आरोप है। उनके खिलाफ करीब दर्जन भर से अधिक क्रिमिनल मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच ईडी कर रही है। जांच में पाया गया है कि सेठ ने अवैध कमाई से पटना के साथ कोलकाता, धनबाद और भोजपुर में काफी संपत्ति अर्जित की है। इसी मामले में जांच हो रही है।

60 बैंक अकाउंट किये गये फ्रीज
बालू सिंडिकेट में फंसे जेडीयू एमएलएसी राधाचरण सेठ पर सेंट्रल इन्विस्टीगेंटिंग एजेंसियों ने वर्ष 2023 की शुरुआत से ही अपनी दबिश देनी शुरू की थी। पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फरवरी महीने में टैक्स चोरी के मामले में उनके आवास पर रेड मारा था। इनकम टैक्स की कार्रवाई को आधार बनाकर छह जून, 2023 को ईडी ने सेठ के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक कैश और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बैंक में छह करोड़ जमा होने की जानकारी भी मिली थी। इसके बाद सेठ के करीब 60 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किये गये थे।

हिसाब-किताब, कारोबार व संपत्ति में निवेश के कई दस्तावेज बरामद

रेड में मिले सबूतों के आधार पर पिछले अगस्त में राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया से ईडी की स्थानीय टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के क्रम में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली थी, जिनसे सेठ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को और मजबूती मिली थी। ईडी की टीम ने बालू सिंडिकेट में फंसे एमएलसी राधा चरण सेठ की गिरफ्तारी से पहले लगभग 12 घंटे तक उनके पटना और भोजपुर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर रेड की। ईडी की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को सुबह करीब आठ बजे ही सेठ के पटना और भोजपुर के ठिकानों पर फिर धावा बोला। पटना में सेठ के सरकारी और निजी आवास के साथ ही आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, रेलवे स्टेशन के पास अनाईठ बिहारी मिल फार्म हाउस, होटल और दूसरे जगहों पर रेड की गई। जानकार सोर्सेज का कहना है कि ईडी की रेड के दौरान राधाचरण के आवास से हिसाब-किताब के दस्तावेज, कारोबार से जुड़े अहम कागजात के अलावा संपत्ति में निवेश के भी कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे। हालांकि, ईडी ने इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है।
जब्त डायरी से हो सकते हैं अहम खुलासे
ईडी की सेठ के यहां यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले जून में ईडी ने कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद सेठ और उनके पुत्र कन्हैया को नोटिस देकर लगातार तीन दिनों तक दोनों से पूछताछ की गई थी। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुई कार्रवाई में सेठ के ठिकाने से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कूट भाषा (कोड वर्ड) में कुछ हिसाब-किताब दर्ज है। कूट भाषा में शब्दों के साथ ही अंकों का भी प्रयोग किया गया है। इस डायरी को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसे फारेंसिक विभाग में डी-कोड करने के लिए भेजे जाने की चर्चा है।