Bihar : इंटरसिटी ट्रेन हमले का आरोपी अजीत कोड़ा अरेस्ट, लखीसराय पुलिस को मिली सफलता

बिहार के लखीसराय जिले की पुलिस ने धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर हमले का आरोपी नक्सली अजीत कोड़ा को अरेस्ट कर लिया है। नक्सली को पीरी बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के लाठिया कोल जंगल से अरेस्ट किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Bihar : इंटरसिटी ट्रेन हमले का आरोपी अजीत कोड़ा अरेस्ट, लखीसराय पुलिस को मिली सफलता
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते एसपी पंकज कुमार।

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले की पुलिस ने धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर हमले का आरोपी नक्सली अजीत कोड़ा को अरेस्ट कर लिया है। नक्सली को पीरी बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के लाठिया कोल जंगल से अरेस्ट किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar: भोजपुर में होलिका दहन में गोबर फेंकने पर विवाद, चार लोगों को मारी गोली, एक की मौत
एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में में बताया कि गिरफ्तार नक्सली चानन पुलिस स्टेशन एरिया के कछुआ गांव का रहने वाला है। वह साढ़े नौ वर्षों से फरार था। उसने 13 जून 2013 को जिले के चानन पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुंदर रेलवे हाल्ट पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी। एक एसआई समेत तीन लोगों की गोली मारकर मर्डर कर दी थी। पुलिसकर्मियों से आर्म्स व कारतूस भी लूट लिए थे।

इंटरसिटी हमला मामले में आरोपी नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं का खास शागिर्द अजित कोड़ा फरार था, जिसे पुलिस ने अरेस्ट किया है। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। एसपी ने बताया कि नक्सली अजीत कोड़ा के खिलाफ एक एके 47 राइफल, दो इंसास राइफल, 230 कारतूस लूटने का आरोप है। साथ ही ट्रेन पर हुए हमले की सूचना पर जब पुलिस टीम कुंदर हाल्ट जा रही थी तो रास्ते में गोपालपुर टोला हनुमानगढ़ी के पास पुलिस बल को जान से मारने एवं आर्म्स लूटने के उद्देश्य से बम विस्फोट करने का मामला भी चानन पुलिस स्टेशन में दर्ज है।