Bihar : बेगुसराय में शराब तस्कर ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचला, पत्थर पर गिरने से मौत

बिहार के बेगुसराय जिले के नावकोठी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी मंगलवार की रात अपने कर्तव्य पालन के दौरान बलिदानी हो गये। शराब तस्कर ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचल दिया। पत्थर पर गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

Bihar : बेगुसराय में शराब तस्कर ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचला, पत्थर पर गिरने से मौत
सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी (फाइल फोटो)।
  • तीन होमगार्ड के साथ शराब तस्कर को पकड़ने गये थे दारोगा

बेगूसराय। बिहार के बेगुसराय जिले के नावकोठी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी मंगलवार की रात अपने कर्तव्य पालन के दौरान बलिदानी हो गये। शराब तस्कर ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचल दिया। पत्थर पर गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

यह भी पढ़ें:Sahara Refund Portal : सहारा ग्रुप के इन्वेस्टर्स का एक-एक पैसा लौटाया जायेगा, सेंट्रल गवनर्मेंट ने राज्यसभा में बताया
बेगुसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थानाध्यक्ष को मंगलवार की रात में सूचना मिली थी कि शराब तस्कर आल्टो कार से शराब लेकर छतौना बूढी गंडक नदी पुल के रास्ते से गुजरने वाला है। शराब तस्कर को पकड़ने के लिए लिए बूढी गंडक नदी के छतौना पुल पर सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी  के साथ अन्य तीन होमगार्ड के जवान को वहां पर भेजा गया था। सब इंस्पेक्टर और अन्य तीन होमगार्ड के जवान छतौना बूढी गंडक नदी पुल पर पेट्रोलिंग गाड़ी को लगाकर रोड पर खड़े थे।
आल्टो कार ने सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर
शराब ले जा रहे आल्टो कार के ड्राइवर ने पुलिस गाड़ी को देखते ही अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दिया।  सामने में खड़े सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी को धक्का मारते हुए कार लेकर भाग गया। कार के धक्के से सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी  नीचे पत्थर पर गिर गये। मौक पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक होमगार्ड जवान भी घायल हुए हैं। होमगार्ड जवान का ईलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में अभी चल रहा है। एसपी ने बताया कि अपने कर्तव्य पालन के दौरान सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी बलिदानी हो गये। 
कार मालिक को पुलिस ने किया अरेस्ट
इस घटना के बाद डीएसपी बखरी और नावकोठी थाना प्रभारी को तुरंत मौके पर भेजा गया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कार मालिक को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

मधुबनी के रहने वाले थे सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी
बलिदानी सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी बिहार के मधुबनी जिला के रहिका पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत मारकर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम भोला चौधरी है। बलिदानी दरोगा खामस चौधरी कुल चार भाइयों में मझले थे। इनके पिता भोला चौधरी का देहांत वर्षों पहले हो गया था जब वे सभी भाई छोटे थे।

बलिदानी सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी की बॉडी घर पहुंचते ही मची चीख-पुकार
खामस चौधरी के बलिदानी होने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव मारर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही जहां परिजन रोने बिलखने लगे वहीं ग्रामीण भी गमगीन हो गये। देर रात बलिदानी का बॉडी गांव मारर लाया गया।
सूचना मिलते ही बलिदानी सब इंस्पेक्टर की वाइफ कल्पना देवी अपने बच्चों के साथ वहां पहुंच गई थी। घर से खामस के बड़े भाई उमेश लाल चौधरी सहित अन्य लोग भी बेगूसराय पहुंचे थे। घर पर वृद्ध माता सीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
10 दिन पहले घर से आये थे खामस चौधरी
बलिदानी सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी कुल चार भाइयों में मझले थे। इनके पिता भोला चौधरी का देहांत वर्षों पहले हो गया था जब वे सभी भाई छोटे थे। उनके बड़े भाई मधुबनी महिला कालेज के क्लर्क रहे उमेश लाल चौधरी ने पूरे परिवार को सहारा देकर सभी भाइयों को पढ़ाया लिखाया। वर्ष 2009 के दौरान खामस चौधरी का सलेक्शन सब इंस्पेक्टर में हुआ था। किसी कारणवश कुछ सब इंस्पेक्टर बहाली का मामला अटका था, जिसमें हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वर्ष 2012 में खामस चौधरी ने ज्वाइन किया था।
खामस चौधरी से  छोटा एक भाई अशोक कुमार चौधरी मधुबनी कोर्ट कैंपस में प्राईवेट टाइपिस्ट का काम करते हैं। सबसे छोटा भाई संतोष चौधरी नाजीरपुर में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बलिदानी सब इंस्पेक्टर अपने पीछे अपनी वृद्ध मां सीता देवी, वाइफ कल्पना देवी, 14 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार सहित तीन बेटियों को छोड़ गये हैं। बलिदानी सब इंस्पेक्टर के भाई अशोक चौधरी ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही खामस चौधरी गांव आए थे। लगभग आधा घंटा वह अपने घर पर रहे थे। इसके बाद वह अपने ससुराल गये, जहां से वापस बेगूसराय चले गये थे।