Bihar IAS Transfer: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अफसरों का ट्रांसफर, आठ जिलों में नये डीडीसी की पोस्टिंग
बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को 12 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से आठ को डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। ये जिले हैं- जहानाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर, कैमूर, बेगूसराय, बक्सर, सुपौल एवं मधेपुरा। कई नगर आयुक्त भी बदल दिेये गये हैं।

- प्रशासनिक फेरबदल में कई नगर आयुक्त बदले गये
- 36 अनुमंडलों में नए SDO की तैनाती
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को 12 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से आठ को डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। ये जिले हैं- जहानाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर, कैमूर, बेगूसराय, बक्सर, सुपौल एवं मधेपुरा। कई नगर आयुक्त भी बदल दिेये गये हैं।
यह भी पढ़ें : Dhanbad: असर्फी हॉस्पिटल धनबाद और ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल चेन्नई के बीच MoU
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, भागलपुर की नगर आयुक्त डॉ. प्रीति को जहानाबाद का डीडीसी सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। भोजपुर की डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनायी गयी हैं। वह थीं। स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी गुंजन सिंह को भोजपुर को डीडीसी बनाया गयाहै।
बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। फारिबसगंज की एसडीएम शैलजा पांडेय को समस्तीपुर का डीडीसी एवं जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। रक्सौल की अनुमंडल पदाधिकारी को शिवाक्षी दीक्षित मुंगेर के नगर आयुक्त के पद पर तैनात की गयी है।डेहरी आन सोन के एसडीएम री सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बनाया गया है।
हिलसा के एसडीएम प्रवीण कुमार को बेगूसराय एवं रोसड़ा के एसडीएम आकाश चौधरी को बक्सर का डीडीसी सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। शेरघाटी की एसडीएम सारा अशरफ को सुपौल का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।
बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक को मधेपुरा का ड़ीडीसी की जिम्मेवारी दी गयी है। छपरा के एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को बेतिया का नगर आयुक्त बनाया गया है।
बिहार में 36 अनुमंडलों में नए SDO की पोस्टिंग
बिहार के 36 अनुमंडलों में नये एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) को तैनात किया है। ये सभी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।एसडीओ ही विधानसभा चुनाव के निर्वाची अधिकारी होते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, बांका के एसडीओ अविनाश कुमार को बक्सर का एसडीओ बनाया गया है। बांका के वरीय उप समाहर्ता केशव आनंद को नीमचक बथानी, वैशाली के वरीय उप समाहर्ता स्वतंत्र कुमार सुमन को रजौली, स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार को गोपालगंज सदर और भोजपुर के वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को बेतिया सदर का एसडीओ बनाया गया है।
बारसोई के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार झा को बेनीपुर, झंझारपुर के डीसीएलआर चंदन कुमार झा को मधुबनी सदर, भागलपुर के डीसीएलआर अनिश कुमार को फुलपरास, बखरी के डीसीएलआर श्रीयांश तिवारी को सहरसा सदर, नवादा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा को निर्मली का एसडीओ बनाया गया है। शेखपुरा के डीसीएलआर आलोक राय को सिमरी बख्तियारपुर, पुर्णिया के वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन को वायसी, कैमूर सदर के डीसीएलआर अनुपम को धमदाहा, बिक्रमगंज के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह को मनिहारी एवं पटना के वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को भागलपुर सदर का एसडीओ बनाया गया है।
सिमरी बख्तियारपुर के डीसीएलआर सौरभ कुमार को जमुई, भागलपुर सदर के एसडीओ धनंजय कुमार को खगड़िया जयनगर की डीसीएलआर तरणिजा को बलिया, मधेपुरा के वरीय उप समाहर्ता पंकज कुमार घोष को उदाकिशुनगंज, शेरघाटी के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रभाकर कुमार को लखीसराय, मुजफ्फरपुर के डीएसओ प्रभात कुमार को बिक्रमगंज, लखीसराय के एसडीओ चंदन कुमार को बाढ़ एवं पटना के वरीय उप समाहर्ता नीलेश कुमार को डिहरी आन सोन का एसडीओ बनाया गया है।
सारण के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को शेरघाटी, मधुबनी सदर के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार को रक्सौल, नगर पालिका प्रशासन के निदेशक संदीप कुमार को रोसड़ा, रजौली के डीएसीएलआर प्रमोद कुमार को बनमनखी, शेरघाटी के डीसीएलआर रंजीत कुमार रंजन को फारबिसगंज, फुलपरास के डीसीएलआर सारंग मणि पांडेय को बेनीपट्टी का एसडीओ बनाया गया है। सिकरहना के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार को बांका, डेहरी आन सोन के डीसीएलआर अभिषेक कुमार को त्रिवेणीगंज, हवेली खडगपुर के डीसीएलआर कुमार अभिषेक को मुंगेर सदर, मंत्री रेणु देवी के आप्त सचिव गौरव कुमार को पुपरी और फुलपरास के एसडीओ अभिषेक कुमार को मसौढ़ी का एसडीओ बनाया गया है।