बिहार: कटिहार में पाकिस्तान और अफगानिस्तारन के पांच नागरिक अरेस्ट

कटिहार पुलिस ने जिले के टाउन एरिया के चौधरी मोहल्ला में किराये के मकान में रह रहे पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। विदेशी नागरिकों के पास से सात लाख इंडयिन करेंसी समेत  एक करोड़ से अधिक के लेन देन का कागजात बरामद किया गया है।

बिहार:  कटिहार में पाकिस्तान और अफगानिस्तारन के पांच नागरिक अरेस्ट
  • शहर के चौधरी मुहल्ला में भाड़े के घर में रह रहे थे पांचों विदेशी 
  • कटिहार पुलिस ने विदेश मंत्रालाय को दी सूचना

पटना। कटिहार पुलिस ने जिले के टाउन एरिया के चौधरी मोहल्ला में किराये के मकान में रह रहे पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। विदेशी नागरिकों के पास से सात लाख इंडयिन करेंसी समेत  एक करोड़ से अधिक के लेन देन का कागजात बरामद किया गया है।
सिक्चुरिटी एजेंसियों की सूचना पर एसपी के निर्देश पर कटिहार टाउन थानाध्यक्ष राधवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई में पांचों विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। एसपी विकास कुमार टाउन पुलिस स्टेशन में पाचों विदेशी नागरिकों से काफई देर तक पूछताछ की है। पुलिस अभी विदेशियों के संबंध में डिटेल कुछ बोलने से बच रही है। पुलिस जांच में वीजा अवधि समाप्त पाया गया। इस कार्रवाई की सूचना विदेश मंत्रालय को भी दे दी गई है।
पुलिस विदेशियों के पास से मिले अन्य दस्तावेज को भी संदिग्ध मान रही है। पुलिल शाम चौधरी मोहल्ला में मुनाजिर नामक व्यक्ति के यहां भाड़े पर रह रहे पांच विदेशियों को पकड़ा। प्ररंभिक जांच नें इन विदेशियों इंडिया में ट्रैवल हिस्ट्री होने की बात जांच में सामने आई है। अफगानिस्तान से संबंधित नागरिक पहले असम में भी रह चुका है। छह माह से अधिक समय से कटिहार सहित अन्य स्थानों  पर आनेजाने की जानकारी मिली है।

खुफिया एजेंसी की टीम के भी पूछताछ के लिए बुधवार को कटिहार पहुंचने की संभावना है। पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने से पुलिस महकमे में भी खलबली मची है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए विदेशी में  एक के सोमवार को समाहरणालय के समीप सीआइडी कार्यालय के समीप भी देखे जाने की बात कही जा रही है।