बिहार: लखीसराय में भीषण रोड एक्सीडेंट, सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदारों समेत छह की मौत

बिहार के लखीसराय में मंगलवार सुबह एलपीजी सिलिंडर लदे ट्रक और समो विक्टा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही फैमिली के छह लोगों की मौत हो गयी है। वहीं गाड़ी में सवार चार अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये है। रोक एक्सीडेंट के शिकार फैमिली दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिलेटिव थे।

बिहार: लखीसराय में भीषण रोड एक्सीडेंट, सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदारों समेत छह की मौत
  • एलपीजी लदे ट्रकव सूमो विक्टा की टक्कर
  • पटना से दाह-संस्कार करके लौट रहे थे फैमिली के सभी लोग
  • मां की मौत के दो दिन बाद एक्सीडेंट में पिता, दो भाई, दो बहनों की गई जान,बेटी की अगले माह थी शादी

पटना। बिहार के लखीसराय में मंगलवार सुबह एलपीजी सिलिंडर लदे ट्रक और समो विक्टा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही फैमिली के छह लोगों की मौत हो गयी है। वहीं गाड़ी में सवार चार अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये है। रोक एक्सीडेंट के शिकार फैमिली दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिलेटिव थे।

धनबाद: ऊं दिनकर सेवा ट्रस्ट के प्रसिडेंट ने वापस लिया इस्तीफा
छह मृतकों में एक लालजीत सिंह जमुई खैरा ब्लॉक के सकदाहा  भंडरा गांव के निवासी हैं। जो अपने पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे। लालजीत सिंह हरियाणा के वर्तमान एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह (दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई) के एकलौता बहनोई थे। एक्सीडेंट लालजीत सिंह सहित उनकी फैमिली मेंबर व रिलेटिव की मौत हो गयी है। मरने वालों लालजीत सिंह, नेमानी सिंह उर्फ अमित शंकर, रामचंद्र सिंह, देवी देवकी, डेजी कुमारी और ड्राइवर चेतन कुमार शामिल हैं। ड्राइवर, खैरा पुलिस स्टेशन एरिया सोनपे का बताया जा रहा है। वहीं बाल्मीकि सिंह और प्रसाद कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिकंदरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।

लालजीत सिंह की पत्नी का निधन हो गया था। पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिवार के लोग वापस पैतृक आवास भंडरा गांव आ रहे थे। इसी क्रम में हलसी पुलिस स्टेशन के पिपरा गांव में शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग पर सुबह 6.10 हुए रोड एक्सीडेंट में गाड़ी में सवार 10 लोगों में छह की मौत मौके पर ही हो गयी है।

मां की मौत के दो दिन बाद एक्सीडेंट में पिता, दो भाई, दो बहनों की गई जान,बेटी की अगले माह थी शादी

पटना। कविता की मां गीता सिंह का रविवार को लंबे समय से बीमारी के बाद निधन हो गया था। पटना में सोमवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद परिजन जमुई लौट रहे थे।  लखीसराय के पास रोड एक्सीडेंट हो गया। मां के जाने के सदमे से बेटी अभी  बाहर भी नहीं निकली थीं कि विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पिता लालजीत सिंह, दोनों भाई अमित, रामचंद्र सिंह, बहन देवी सिंह और ममेरी बहन डेजी सिंह की हादसे में मौत हो गईं। कविता अपनी दोनों भाभी और उनके बच्चों के साथ पटना में ही रुक गई थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि मां के बाद अब सारा परिवार उन्हें छोड़कर चले जायेगा।

बताया जाता है कि कविता की दिसंबर में शादी होने वाली थी। शादी के लिए जमुई स्थित घर में रंग-रोगन का काम भी चल रहा था। लगभग तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन भगवान की कुछ और ही इच्छा थी। घर पर अर्थियां सजेंगी। जहां एक महीने बाद बेटी की डोली उठनी थीं। आज उसी घर में एक साथ चार अर्थियां उठी। ग्रामीण घर को घेरकर खड़े थे, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा क्या कहें। सभी का बॉडी गांव आ गया है। कविता अपनी भाभी और उनके बच्चों के साथ पटना से चल जमुई पहुंच चुकी हैं।

ड्राइवर की भी दिसंबर में तय थी शादी

एक्सीडेंट में मरने वालों में ड्राइवर प्रीतम सिंह दो भाइयों में वह छोटा था। प्रीतम की 25 अक्टूबर को ही उसकी सगाई हुई थी। वहीं, दिसंबर 2021 में मलयपुर के नगदेवा गांव में उसकी शादी तय थी।  ग्रामीणों ने बताया कि छोटा बेटा होने के कारण वह सबका लाडला था। ड्राइविंग कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण भी करता था। घर का इकलौता कमाने वाला होने के कारण उसकी मौत से परिवार की मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। मूल रूप से जमुई के सोनपे के रहने वाला प्रीतम ऑटो भी चलाता था। उसके पिता सुधीर सिंह और मां लक्ष्मी सिंह व भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रीतम की मौत की खबर सुनकर उसके होने वाले ससुराल मलयपुर नगदेवा के लोग , जो अभी धनबाद में रह रहे हैं वहां पर सभी लोग सदमे में हैं।