बिहार:एक्स मिनिस्टर रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी से दिया इस्तीफा, लालू को भेजी चिट्ठी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका लगा है। सीनीयर लीडर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली एम्म में एडमिट रघुवंश प्रसाद ने इस संबंध में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक चिट्ठी भेजी है। 

बिहार:एक्स मिनिस्टर रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी से दिया इस्तीफा, लालू को भेजी चिट्ठी
  • विधानसभा चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका लगा है। सीनीयर लीडर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली एम्म में एडमिट रघुवंश प्रसाद ने इस संबंध में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक चिट्ठी भेजी है। 

रघुवंश प्रसाद ने लेटर में लिखा है कि वो आरजेडी में 32 साल तक रहें। इस दौरान उन्हें पार्टी में बहुत प्यार मिला लेकिन अब साथ देना संभव नहीं है। लालू प्रसाद को लिखे पत्र में उनका दर्द साफ झलकता है। दशकों तक वफादार रहने के बाद की उपेक्षा का दर्द इन पंक्तियों के माध्यम से महसूस किया जा सकता है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, जननायक के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपकी पीठ के पीछे खड़ा रहा लेकिन, अब नहीं।रघुवंश प्रसाद पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे।

उन्होंने आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया था। चुनाव से पहले नेताओं के दल छोड़ने और आने का क्रम चलता रहता है। लेकिन, रघुवंश प्रसाद सिंह के लालू प्रसाद का साथ छोड़ने की हो तो इसे सामान्य नहीं कहा जा सकता। यूं तो अभी वह दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं लेकिन, इस बीच उन्होंने आरजेडी की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। 
लालू के लाल तेजप्रताप की बात से चल रहे थे दुखी

वैशाली के एक्स एलजेपी एमपी सांसद रामा सिंह आरजेडी में आना चाहते हैं। इसका रघुवंश प्रसाद विरोध कर रहे हैं। रघुवंश प्रसाद आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी समुद्र होता है, उससे एक लोटा पानी निकलने से कुछ नहीं होता है। रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा पानी से किए जाने पर विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। रघुवंश प्रसाद उनके चाचा हैं। इसी विवाद के दौरान तेज प्रताप यादव जब पिता से मिलने पहुंचे थे तब लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें रघुवंश प्रसाद को लेकर इस तरह का बयान देने के लिए फटकार लगाई थी। हालांकि कार्यकर्ताओं के राबड़ी आवास पर विरोध के बाद भी तेजस्वी यादव ने कहा है कि रामा सिंह को पार्टी में लेने पर पार्टी निर्णय लेगी।
उल्लेखनीय है कि कि रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गयी। उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में एडमिट कराया गया। वे पिछले एक माह से दिल्ली में ही हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें श्वास लेने में परेशानी हो रही थी। बार-बार खांसी की शिकायत थी। 
रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की कोशिश पर दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि एलजेपी के एक्स एमपी रामा सिंह के आरजेडी में  में शामिल होने की सूचना के बाद रघुवंश सिंह ने पिछले महीने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। तब वह कोरोना से संक्रमित थे और पटना के एम्स में इलाज करा रहे थे। उन्होंने हॉस्पीटल से ही पत्र के माध्यम से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा भेज दिया था।