Bihar Elections 2025: BJP के पूर्व मंत्री RK Singh के बगावती बोल, सम्राट चौधरी से अनंत सिंह तक को घेरा

Bihar Elections 2025 से पहले BJP नेता और पूर्व मंत्री RK Singh का बड़ा बयान। फेसबुक पोस्ट में सम्राट चौधरी, अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, राधा चरण साह और अरुण यादव समेत कई नेताओं पर हमला। बोले — “भ्रष्ट या अपराधी को वोट मत दें, बिहार का भविष्य आपके हाथों में है।

Bihar Elections 2025: BJP के पूर्व मंत्री RK Singh के बगावती बोल, सम्राट चौधरी से अनंत सिंह तक को घेरा
आर.के. सिंह ( फाइल फोटो)।
  • फेसबुक पोस्ट में NDA-RJD दोनों के उम्मीदवारों पर गंभीर आरोप,
  •  कहा — “अगर सभी उम्मीदवार अपराधी हैं, तो वोट ‘NOTA’ को दें।”
  • अपराधी को वोट देना बिहार के भविष्य के साथ विश्वासघात,देशद्रोह जैसा 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह (Raj Kumar Singh) के बागी सुर एक बार फिर सामने आए हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में NDA और RJD दोनों गठबंधनों के कई उम्मीदवारों को अपराधी और भ्रष्टाचारी बताया, और जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को वोट न दें।
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘धोखा और नाराजगी की कहानी’: बिहार चुनाव से JMM का नाम वापस, हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला!

आर.के. सिंह ने पोस्ट में लिखा —“बिहारवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं। अब समय है अपने राज्य और परिवार का भविष्य तय करने का। अगर आप बिहार और अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, तो किसी भी अपराधी या भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें, चाहे वह आपकी जाति का ही क्यों न हो। अगर सभी प्रत्याशी अपराधी हैं, तो वोट ‘NOTA’ को दें।”


अपने पोस्ट में आर.के. सिंह ने जिन नेताओं को निशाने पर लिया
अनंत सिंह (मोकामा, NDA प्रत्याशी) — हत्या, नरसंहार और अपहरण के गंभीर आरोप।
आर.के. सिंह ने याद दिलाया, “1985 में जब मैं पटना का जिलाधिकारी था, तब इन्हें उपद्रव करते पकड़ा और खदेड़ा था।”

सूरजभान सिंह (RJD, पत्नी प्रत्याशी) — कई राज्यों में हत्या के आरोप। सिंह बोले, “जब मैं गृह सचिव था, यह बिहार का नंबर 1 डॉन था।”

राजबल्लभ यादव (नवादा, NDA) — बलात्कार और POCSO एक्ट के आरोपी।
“प्रधानमंत्री जी को भी मंच पर अंधेरे में रखकर उनकी पत्नी का माल्यार्पण करा दिया गया,” सिंह ने लिखा।

शाहबुद्दीन का बेटा ओसामा (रघुनाथपुर, RJD) — “शाहबुद्दीन एक दुर्दांत अपराधी था, और अब उसका बेटा उम्मीदवार है।”

सम्राट चौधरी (तारापुर, NDA) — “इन पर हत्या और उम्र प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े के आरोप हैं, जिनका जवाब अब तक नहीं दिया।”

भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर, NDA) — “इचरी नरसंहार में सात लोगों की हत्या के आरोपी रहे हैं।”

राधा चरण साह (संदेश, NDA) — “बालू माफिया, हाल ही में ED की कार्रवाई के बाद जेल से छूटे हैं।”

अरुण यादव (संदेश, RJD) — “POCSO एक्ट के आरोपी, खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, बेटे को मैदान में उतारा।”
 पोस्ट में आर.के. सिंह का बड़ा संदेश
सिंह ने लिखा, “अगर जनता अपराधी और भ्रष्ट नेताओं को वोट देगी, तो बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहेगा। चुल्लू भर पानी में डूब मरना बेहतर होगा, अगर ऐसे लोगों को वोट दें।”“अपराधियों को हटाकर ही बिहार रौशन हो सकता है।”
फेसबुक पर कमेंट में समर्थन और विरोध दोनों
आर.के. सिंह की इस पोस्ट पर जहां बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन जताया है, वहीं NDA समर्थक वर्ग ने उन्हें ‘पार्टी लाइन तोड़ने’ के लिए ट्रोल भी किया। कई यूजर्स ने कमेंट में आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ उम्मीदवारों के नाम जानबूझकर नहीं लिए, जबकि कई ने और नाम जोड़कर उनकी बात को आगे बढ़ाया।
राजनीतिक हलचल तेज
बिहार चुनाव से पहले यह बयान BJP के भीतर एक और असंतोष के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। आर.के. सिंह का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब पार्टी के कई वरिष्ठ नेता टिकट बंटवारे और अपराधी छवि वाले प्रत्याशियों को लेकर असहज हैं।
Threesocieties.com का विश्लेषण
आर.के. सिंह का यह बयान बिहार की राजनीति में बड़ा संदेश है — यह सिर्फ अपराधी उम्मीदवारों पर नहीं, बल्कि राजनीतिक गठबंधनों की “नैतिकता” पर भी सवाल खड़ा करता है।अगर यह लहर जनता में पकड़ बनाती है, तो कई सीटों पर समीकरण बदल सकते हैं।

Source: फेसबुक पोस्ट @RajKumarSinghOfficial
Date: 19 अक्टूबर 2025
Author: Threesocieties.com