Bihar: बीजेपी प्रसिडेंट सम्राट चौधरी का विवादित बयान, कहा-1947 में देश नहीं हुआ था आजाद

बिहार बीजेपी प्रसिडेंट सम्राट चौधरी मीडिया में बने रहने के लिए लगातार कड़ा बयान देते रहते हैं। अब उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है। पटना में रविवार को सनातन संस्कृति चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह में सम्राट ने कहा कि मैं 1947 में देश को आजाद नहीं मानता हूं। मेरा मानना है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 मेंगठित सरकार से ही सही मायनों में देश को आजादी मिली।

Bihar: बीजेपी प्रसिडेंट सम्राट चौधरी का विवादित बयान, कहा-1947 में देश नहीं हुआ था आजाद
सम्राट चौधरी के बिगड़े बोल।
  • लोकनायक जेपी के संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 में गठित सरकार से ही सही मायनों में देश को आजादी मिली

पटना। बिहार बीजेपी प्रसिडेंट सम्राट चौधरी मीडिया में बने रहने के लिए लगातार कड़ा बयान देते रहते हैं। अब उन्होंने विवादास्पद बयान दिया है। पटना में रविवार को सनातन संस्कृति चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह में सम्राट ने कहा कि मैं 1947 में देश को आजाद नहीं मानता हूं। मेरा मानना है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 मेंगठित सरकार से ही सही मायनों में देश को आजादी मिली।

यह भी पढ़ें:Dhanbad Vinod Singh Murder Case: रामधीर सिंह की उम्र कैद के खिलाफ हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित


उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की कृतियां सदैव हम सबों के लिए प्रेरणा दायक रहेगा। नीतीश सरकार पर हमला करते हुए सम्राट ने कहा कि बिहार के बजट में केंद्र का हिस्सा 229000 करोड़ है। बिहार की अपनी आमदनी मात्र 32 हजार करोड़ है l बिहार से सटे उत्तर प्रदेश का बजट 14 गुना अधिक है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। अब बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर बनाना है l
मौक पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की रचना अतुलनीय है। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आधे-अधूरे ज्ञान वाले राजनेता तुलसीदास की कृतियों पर ओछी बयान देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। हम आजादी के लिए सबसे पहले बलिदान देनेवाले मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद और लक्ष्मी बाई हैं तो चंद्रगुप्त के चाणक्य और आर्यभट्ट भी हैं।

बिहार गवर्नमेंट आरक्षण विरोधी : सम्राट 
सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार को आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया है। रविवार को प्रदेश बीजेपी ऑफिस में पीएम के मन की बात को सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता अति पिछड़ा, दलित व सवर्ण विरोधी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देश में महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर चर्चा की। एक अन्य सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में गांव-टोला का संयोजक बनाने की तैयारी है। बीजेपी पर जातीय सर्वेक्षण का विरोध करने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन में लालू प्रसाद का कोई योगदान नहीं था। जो आज चर्चा कर रहे हैं उन्हें जानना चाहिए कि 1977 में मंडल कमीशन आयोग बना और कांग्रेस इसकी रिपोर्ट 12 सालों तक लागू नहीं होने दी।