बिहार: पटना में कार और सीएनजी ट्रक में टक्कर, तीन युवकों की मौत

खगौल-नौबतपुर रोड पर मौर्य विहार के सामने शुक्रवार को सीएनजी ट्रक व कार में जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौर्य विहार मेन रोड को जाम कर हंगामा किया।

बिहार: पटना में कार और सीएनजी ट्रक में टक्कर, तीन युवकों की मौत
  • कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया ट्रक

पटना। खगौल-नौबतपुर रोड पर मौर्य विहार के सामने शुक्रवार को सीएनजी ट्रक व कार में जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौर्य विहार मेन रोड को जाम कर हंगामा किया।  लोग यहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। 

रोड एक्सीडेंट और हंगामे की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोकल  लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पीटल में  एडमिट कराया गया। हॉ्स्पीटल पहुंचते ही डाक्टरों ने तीन युवकों की मौत की पुष्टि कर दी। मृतकों में प्रतीक रंजन उर्फ प्रिंस, रोहित कुमार (दोनों, छेदी टोला) और शोएब अख्तर (एसफसीआई रोड) पटना शामिल हैं। बेऊर अनीसाबाद का रहने वाला अयांश कुमार और बिरला कॉलोनी निवासी हर्ष कुमार शामिल जख्मी हैं। शवों को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये एम्स में भेज दिया है। जिस कार से कार मृतक शोएब की थी। उसपर सवार लड़के 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं।