Bihar : आनंद मोहन के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बोले-आजादी की लड़ाई को खत्म करने की हो रही साजिश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को एक्स एमपी आनंद मोहन के सहरसा जिले के पंचगछिया गांव स्थित घर पहुंचे। पंचगछिया में कोसी के गांधी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह व स्वतंत्रता सेनानी पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी (आनंद मोहन के दादा और चाचा) की प्रतिमा का अनावरण किया।

Bihar : आनंद मोहन के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बोले-आजादी की लड़ाई को खत्म करने की हो रही साजिश
आनंद मोहन के गांव पहुंचे नीती‍श व ललन।
  • आप कीजिए राजनीति, हम निभायेंगे रिश्ता
  • जो चाहे करिए; हम सहयोग करेंगे
  • आनंद मोहन बोले हमारे लिए CM ने बदनामी झेली
  • आनंद मोहन के दादा और चाचा की प्रतिमा का अनावरण 

सहरसा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को एक्स एमपी आनंद मोहन के सहरसा जिले के पंचगछिया गांव स्थित घर पहुंचे। पंचगछिया में कोसी के गांधी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह व स्वतंत्रता सेनानी पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी (आनंद मोहन के दादा और चाचा) की प्रतिमा का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें:PAK vs SA SA: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया


सीएम पंचगछिया में श्रद्धांजलि सह आभार सभा में राजनीतिक भाषण से दूर रहे। कोसी के गांधी कहे जाने वाले स्व. रामबहादुर सिंह व स्वतंत्रता सेनानी पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके कृतित्व का बखान किया. एक्स एमपी आनंद मोहन की खूब तारीफ की। बिना किसी पार्टी का नाम लिए सीएम ने कहा कि कुछ लोग देश की आजादी को लड़ाई को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। हम देश की आजादी के इतिहास को भूलने नहीं देंगे।
बिहार में शुक्रवार को ठाकुर विवाद के बाद एकदम नई सियासत देखने को मिली है। सहरसा जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। वहीं दूसरी ओर आनंद मोहन ने भी सीएम की प्रशंसा में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान दोनों की पुरानी दोस्ती से लेकर आजादी की लड़ाई में योगदान तक चर्चा हुई।
हम आनंद मोहन के कहने पर यहां आये : नीतीश
सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आनंद मोहन के कहने पर यहां आए हैं। पहले इनसे मेरा रिश्ता था, अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने स्व. रामबहादुर सिंह के कृतित्व का बखान करते हुए कहा कि वो 1919 में स्वामी सहजानंद सरस्वती के संपर्क में आये और रॉलेट एक्ट का विरोध किया तो जेल जाना पड़ा।बाद में कोसी सेवक दल का गठन किया। खादी ग्रामोद्योग की स्थापना की। देश की आजादी में महात्मा गांधी के साथ इन लोगों ने काफी बड़ी भूमिका निभाई थी।1930 में नमक सत्याग्रह में भाग लेकर देश की आजादी में योगदान दिया। उस समय उन्होंने नशे से लोगों को दूर करने का काम किया था।

सीएम ने कहा कि जब उस समय यह अभियान चला तो सबको आज भी नशे से मुक्त समाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। 1934 में आए भूकंप के बाद बापू के आने की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौरान भी स्व. रामबहादुर सिंह की पत्नी कुंती देवी ने लोगों के सहयोग के लिए काफी धन दान में दिया था।1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। 49 वर्ष की आयु में मौत के बाद पुत्र पद्मानंद सिंह ने कमान संभाल ली और देश की आजादी में अपना योगदान दिया।
हमलोग 1995 तक साथ थे : नीतीश
नीतीश ने आनंद मोहन और लवली आनंद की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग 1995 तक साथ थे। बाद में अलग हुए। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को जो राजनीति करना है करें, जो मन करे करिए। समस्या रहेगी तो सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने मजबूती से एकजुट होने का आह्वान किया। सीएम ने खुले मंच से आनंद मोहन को फुल सपोर्ट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को जो राजनीति करनी हो वो करें, लेकिन हमारा तो आपसे अलग रिश्ता है। हमारा पूरा सहयोग आपको मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब आनंद मोहन जेल में रहे, तो हमें अच्छा नहीं लगता था। उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं। आपको जो भी राजनीति करना है, आप करें, हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग रहेगा। हमारा तो आपसे अलग संबंध है। हम तो रिश्ता बनाकर रखेंगे। यहां की जो समस्यायें बतायी गयी हैं, उसका समाधान किया जायेगा।
इतिहास बदलने नहीं देंगे: ललन
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार महापुरुषों की कुर्बानी, संघर्ष की कहानी को पाठ्यक्रम में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि इससे आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सकें। ललन ने कहा कि देश में बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें आजादी व आजादी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आजादी का इतिहास बदलना चाहते हैं। अपने तरीके से देश को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमलोग महापुरुषों को इतहिास को मिटाने नहीं देंगे।
हमेशा साथ खड़े रहेंगे: आनंद मोहन
एक्स एमपी आनंद मोहन ने कहा कि आनंद मोहन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उनके लिए खूब बदनामी झेली। जो व्यक्ति बदनामी लेकर कानून में तब्दीली लाकर उन्हें जेल से बाहर निकाला उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने सीएम को पंचगछिया को अनुमंडल बनाने की बात याद दिलाई, जबकि उनकी खूब तारीफ भी की। 
सभा को एक्स एमपी लवली आनंद, एमएलए चेतन आनंद, फ्रेंड्स आफ आनंद के अंशुमन मोहन, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर ठाकुर आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता कुलांनद यादव अकेला व संचालन मु. आसिफ अली ने किया। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा, विधायक गुंजेश्वर साह, पन्नालाल पटेल आदि मौजूद थे।